नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने मंगलवार को कहा कि एक्सचेंज के 92 प्रतिशत से अधिक कारोबारियों ने 1,950 करोड़ रुपये के एकमुश्त निपटान को मंजूरी दे दी है।
पैतृक 63 मूंस टेक्नोलॉजीज के निवेश वाली कंपनी ने 5,682 कारोबारियों के साथ एकमुश्त सौहार्दपूर्ण और अंतिम निपटान के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी), मुंबई में सेटलमेंट के लिए योजना दाखिल की थी। यह मामला 2013 में एनएसईएल में भुगतान संकट से जुड़ा है, जिसके कारण व्यापारियों का पैसा लंबे समय तक फंसा रहा। इस सेटलमेंट का मूल रूप से प्रस्ताव एनएसईएल इन्वेस्टर्स फोरम ने किया था।
एनएसईएल ने कहा, ‘सेटलमेंट की योजना के अनुसार 5,682 कारोबारियों को 31 जुलाई, 2024 को बकाया राशि के अनुपात में 1,950 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस सेटलमेंट का मतलब होगा समूह के खिलाफ कानूनी मामलों को बंद करना और साथ ही 63 मूंस के पक्ष में कारोबारियों के सभी अधिकारों का हस्तांतरण।’ ई-वोटिंग परिणामों पर स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट से पता चला कि संख्या में 92.81 प्रतिशत और वैल्यू के संदर्भ में 91.35 प्रतिशत कारोबारियों ने सेटलमेंट के लिए अपनी सहमति देते हुए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था। एनएसईएल ने इससे पहले अगस्त 2013 में 7,000 से अधिक उन कारोबारियों को लगभग 179 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जिनका बकाया 10 लाख रुपये से कम था। एनएसईएल ने कहा कि 10 लाख रुपये से अधिक के दावों वाले शेष 5,683 व्यापारियों को लगभग 49 प्रतिशत से 64 प्रतिशत रकम वापस मिलेगी।