एनसीआर क्षेत्र में कैब की बढ़ती मांग को देखते हुए ओरिक्स ऑटो इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड(ओएआईएस) और आईएलएंडएफएस ने अपने संयुक्त उपक्रम के तहत महिलाओं के लिए ‘फॉर शी’ नाम की एक विशेष सुविधा की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत महिला ड्राइवर कैब का परिचालन महिला यात्रियों के लिए करेंगी। महिलाएं इसके लिए 44-222-222 पर कॉल करके कैब की बुकिंग कर सकेंगी। शुरुआती तौर पर इस योजना के लिए 20 गाड़ियों को उतारा जाएगा जिनका परिचालन 1 अप्रैल से शुरु हो जाएगा।
ओएआईएस के प्रंबध निदेशक नीरज कुमार का कहना है, ‘ इस योजना के लिए हमनें फॉर शी ट्रेवल्स एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड(एफटीएल) नाम की अपनी सहायक कंपनी के तत्वाधान में महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया है। अगर इस योजना को सफलता मिलती है तो आगे हम अपनी योजना का विस्तार भी करेंगे।’
एफटीएल की प्रंबध निदेशक रेवथी रॉय का कहना है कि इस सुविधा से जहां महिलाएं ज्यादा सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी वहीं सड़क सुरक्षा के लिए भी यह एक अच्छी पहल होगी। यहीं नहीं इस सुविधा के सफल होने से एनसीआर में महिला ड्राइवरों की मांग वाला एक बड़ा बाजार खुल जाएगा और साथ ही महिलाओं के लिए रोजगार भी।
