facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

शराब ठेका मामले में उत्तर प्रदेश को नोटिस

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आज शराब आपूर्ति का ठेका देने के एक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक निजी कंपनी को देशी शराब और भारत में बनी विदेशी शराब की आपूर्ति का लाइसेंस दिया है। न्यायालय में सरकारी नीतियों को दरकिनार करते हुए एक निजी कंपनी का चयन करने का आरोप लगाते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसकी सुनवाई के दौरान यह नोटिस जारी की गई है।
पिछले साल यह लाइसेंस उत्तर प्रदेश सहकारी सुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड और ब्लू वाटर इंडस्ट्रीज प्रा लिमिटेड को यह लाइसेंस दिया गया था। निजी कंपनी की स्थापना पिछले साल हुई थी। विनय कुमार मिश्रा द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस कंपनी का स्थापना केवल शराब आपूर्ति का लाइसेंस लेने के लिए ही की गई थी। मुख्य न्यायाधीश के जी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह नोटिस जारी की है।
राज्य सरकार की नीतियों के मुताबिक इस तरह का लाइसेंस सिर्फ प्रमुख सहकारी सोसाईटी या फिर राज्य निगमों को ही दिया जा सकता है। ब्लू वाटर इंडस्ट्रीज इन दोनों दशाओं पर खरी नहीं उतरती है। यहां तक कि लाइसेंस जारी करने के लिए कोई भी निविदा आमंत्रित नहीं की गई और लाइसेंस देने में प्रतिस्पर्धी बोली के लिए कोई भी जगह नहीं थी। आरोप लगाया गया है कि इस तरह 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार निजी क्षेत्र की एक ऐसी कंपनी के हाथों में सौंप दिया गया जिसके पास मामूली सा अनुभव और पूंजी थी।
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस याचिका को सिर्फ इस आधार पर खारिज कर दिया था कि याचिका एक पत्रकार द्वारा दाखिल की गई है और उनका इस कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में वकील ने अपनी दलील में कहा कि पत्रकार को भी अन्य नागरिकों की तरह ही अधिकार हासिल हैं और वे भी लोक हित में याचिका दायर कर सकते हैं।

First Published - March 3, 2008 | 8:45 PM IST

संबंधित पोस्ट