मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कम बारिश होने केकारण प्रशासन और लोगों के सामने विकट समस्या खड़ी होती जा रही है।
बारिश की बेरुखी से मुंबई में पीने के पानी की आपूर्ति में भी समस्या हो रही है। मुंबई की प्यास बुझाने वाली भत्सा, तान्सा, तुलसी, विहार, वैतरणा और मोडक सागर में पानी की कमी होने की वजह से महानगर पालिका ने पानी में कटौती शुरु की तो टैंकरों से पानी सप्लाई करने वालों की पौ बारह हो गई।
बीएमसी आयुक्त जयराम फाटक समस्या की गंभीरता को समझाते हुए करते हैं कि झीलों का जल स्तर काफी नीचे होने की वजह से महानगर में 15 से 25 फीसदी पानी की कटौती की गई है। इस कटौती की वजह से प्रेशर भी कम हो गया है जिसके वजह से ऊंची बिल्डिंगों में पानी नहीं चढ़ पाता है। मुंबई वालों के गले को तर करने के लिए रोजाना 3350 एमएलडी पानी की जरुरत होती है।