facebookmetapixel
Delhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफा

दवाओं-खाद्य का व्यापार अब और तेज! सीमा शुल्क विभाग ने आयात-निर्यात प्रक्रिया में दी नई रफ्तार

 केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने विश्व सीमा शुल्क संगठन के ‘सेफ’  मसौदे के तहत एईओ कार्यक्रम को लागू किया है।

Last Updated- April 11, 2025 | 11:13 PM IST
Export
प्रतीकात्मक तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क निदेशालय (डीआईसी) खाद्य, औषधियों और कृषि व्यापार के शीघ्र आयात-निर्यात के लिए कार्य कर रहा है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत डीआईसी अधिकृत आर्थिक संचालन (एईओ) मसौदे के तहत खाद्य, औषधियों और कृषि व्यापार के लिए उत्तरदायी नियामकीय एजेंसियों के साथ इनकी सुरक्षा, गुणवत्ता और कानून पालने को त्वरित ढंग से लागू करने पर कार्य कर रहा है।    

भारत अपनी तरफ से एईओ मसौदे के तहत पारस्परिक मान्यता समझौते (एमआरए)  वाले देशों को सुविधा मुहैया करवाएगा। इससे इन देशों में शामिल अमेरिका से व्यापार को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। भारत ने व्यापार में अड़चन आने की स्थिति में कार्गो क्लीयरेंस, जांच स्थल कम करने और प्राथमिकता देने के लिए ऐसी ही समझौते दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, हॉन्गकॉन्ग, जापान, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ किए हैं।

 केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने विश्व सीमा शुल्क संगठन के ‘सेफ’  मसौदे के तहत एईओ कार्यक्रम को लागू किया है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि डीआईसी नियामकीय निकायों से एआईओ प्रमाणित कारोबार के आयात-निर्यात की त्वरित स्वीकृति के अलावा सीमा शुल्क के शीघ्र क्लीयरेंस के लिए प्रयासरत है। 

इन नियामकीय एजेंसियों में भारतीय खाद्य संरक्षा व मानक प्राधिकरण; केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन; पौध संरक्षण, संगरोध (क्वारंटाइन) व भंडारण निदेशालय और पशु संगरोध और प्रमाणीकरण सेवाएं शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘यह भारत सरकार की घरेलू पहल है और यह एमआरए से अलग है। इसके एक बार लागू होने की स्थिति में एईओ प्रमाणित आयातक व निर्यातक को सीमा शुल्क के अलावा साझेदार एजेंसियों से त्वरित स्वीकृति मिलने का फायदा मिलेगा। इससे संबंधित व्यापारियों को को त्वरित ढंग से समुचित क्लीयरेंस, विश्वास आधारित क्लीयरेंस प्रणाली मिलेगी।’

First Published - April 11, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट