facebookmetapixel
AI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाई

मशहूर हस्तियों के ट्वीट की जांच से महाराष्ट्र का इनकार

Last Updated- December 12, 2022 | 7:32 AM IST

भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसी मशहूर हस्तियों के ट्वीट की जांच का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। इस मुद्दे पर विपक्ष के आक्रमक रुख के सामने सरकार बैकफुट पर खड़ी नजर आई। विपक्ष का कहना था कि महाविकास अघाड़ी सरकार उन लोगों की जांच करवा रही है, जिन्होंने राष्ट्रीय हित में ट्वीट किया है, जबकि गृहमंत्री का कहना था कि हम लता और सचिन की नहीं, बल्कि भाजपा आईटी सेल वालों की जांच कर रहे हैं।
किसानों के आंदोलन को लेकर कुछ विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद भारत के समर्थन में सचिन तेंदुलकर एवं लता मंगेशकर की ओर से किए गए ट्वीट की जांच का आदेश कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की ओर से दिया गया था। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है। आज यही मामला महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उठाया गया। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के ट्वीट की जांच करने के आदेश दिए थे, न कि क्रिकेटर तेंदुलकर और गायिका लता मंगेशकर द्वारा किए गए ट्वीट की। उल्लेखनीय है कि देशमुख ने कहा था कि राज्य का खुफिया विभाग इस बात की जांच करेगा कि किसान आंदोलन को लेकर कुछ हस्तियों ने दबाव में तो ट्वीट नहीं किया। तेंदुलकर एवं मंगेशकर सहित कई प्रमुख हस्तियों ने केंद्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए हैशटैग भारत एकजुट है एवं भारत प्रोपगेंडा के खिलाफ है के साथ ट्वीट किया था।
नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि तेंदुलकर और मंगेशकर भारत प्रोपगेंडा के खिलाफ है और भारत एकजुट है ट्वीट किया था। फडणवीस ने सदन से सवाल करते हुए कहा कि क्या इस देश में भारत एकजुट कहना गलत है? कोई खड़ा होता है और गृहमंत्री से शिकायत करता है, देशमुख ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई करने से पहले सोचें। हालांकि गृहमंत्री ने फडणवीस के आरोपों से इनकार कर दिया। मंत्री ने कहा कि मैंने तेंदुलकर या मंगेशकर की जांच कराने की बात नहीं की थी। मैंने राजनीतिक पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ की जांच कराने की बात कही थी जिसका नाम मैं नहीं ले रहा, जांच में 12 लोगों का नाम आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में देशमुख ने कहा कि यह भाजपा का आईटी प्रकोष्ठ है।
गौरतलब है कि पिछले महीने ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया गया था, इसके बाद लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कंगना रनोट, अक्षय कुमार और अजय देवगन समेत कई सेलिब्रिटीज ने सरकार के समर्थन में ट्वीट किया था। इन ट्वीट के कंटेंट पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्री ने मामले की जांच इंटेलिजेंस विभाग को दे दी थी। सचिन सावंत ने सेलिब्रिटीज के वे सोशल मीडिया कमेंट्स भी दिखाए जो करीब एक जैसे हैं। उन्होंने शक जताया कि ये कमेंट्स केंद्र सरकार के दबाव में किए गए हैं। यह पहली बार है, जब इन सेलिब्रिटी के कमेंट्स की महाराष्ट्र में जांच हो रही है।

First Published - March 2, 2021 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट