मुंबई में आतंकी हमले के चलते नए साल का जश्न फीका हो चला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी के ज्यादातर होटलों और क्लबों ने नए साल के स्वागत में किसी भी तरह का आयोजन न करने का फैसला किया है।
कुछ ऐसा ही फैसला राजधानी के दूर-दराज के इलाकों में आबाद रिसोर्टों के प्रबंधन ने भी किया है। आतंकी हमले के बाद नए साल का उत्सव मनाने के लिए बाहर का रुख करने वालों की तादाद भी घटी है। राजधानी की कुल 39 रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों के पास बीते साल के मुकाबले एक चौथाई बुकिंग ही आई है।
हर साल नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए एक साथ तीन-तीन पार्टियों का आयोजन करने वाले होटल ताज ने इस बार किसी तरह का कोई आयोजन नही किया है।
होटल प्रबंधन से बात करने पर जवाब मिला कि नए साल पर किसी तरह का कोई आयोजन नही करने का फैसला किया गया है।
राजधानी के दूसरे सबसे बड़े होटल र्क्लाक्स ने भी किसी तरह की पार्टी का आयोजन नही किया है। बीते साल इस होटल के लॉन सहित सभी प्रमुख हालों में पार्टी का आयोजन किया गया था।
राजधानी के दूसरे होटलों जैसे सागर, जेमिनी और पार्क इन में भी किसी तरह की पार्टी का आयोजन नही किया गया है।
राजधानी के सैन्य इलाके में स्थित एमबी क्लब में जरूर जश्न मनाने की तैयारी है। इस क्लब में नए साल के स्वागत के लिए डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
दूसरी ओर राजधानी से कुछ ही दूर पर स्थित जेनेसिस क्लब और रिसोर्ट में भी इस साल किसी तरह का कोई आयोजन नए साल के आगमन पर नही रखा जा रहा है।
आनंदी वाटर पार्क में जरुर आयोजन किया जा रहा पर वह भी काफी छोटे पैमाने पर और उसमें केवल मेंबर्स को ही बुलाया जाएगा।
आतंक का कहर ट्रेवल एजेसिंयों पर भी टूटा है जिनका बिजनेस काफी नीचे चला गया है। एक तरफ लोग मार्च-अप्रैल में कर्राई गई प्रीमियम बुकिंग को रद्द करवा रहे हैं वहीं नयी बुकिंग न के बराबर हो रही है।