facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

जश्न में शामिल नहीं होंगे लखनऊ के होटल

Last Updated- December 08, 2022 | 10:00 AM IST

मुंबई में आतंकी हमले के चलते नए साल का जश्न फीका हो चला है। उत्तर प्रदेश की राजधानी के ज्यादातर होटलों और क्लबों ने नए साल के स्वागत में किसी भी तरह का आयोजन न करने का फैसला किया है।


कुछ ऐसा ही फैसला राजधानी के दूर-दराज के इलाकों में आबाद रिसोर्टों के प्रबंधन ने भी किया है। आतंकी हमले के बाद नए साल का उत्सव मनाने के लिए बाहर का रुख करने वालों की तादाद भी घटी है। राजधानी की कुल 39 रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंसियों के पास बीते साल के मुकाबले एक चौथाई बुकिंग ही आई है।

हर साल नए साल के आगमन का जश्न मनाने के लिए एक साथ तीन-तीन पार्टियों का आयोजन करने वाले होटल ताज ने इस बार किसी तरह का कोई आयोजन नही किया है।

होटल प्रबंधन से बात करने पर जवाब मिला कि नए साल पर किसी तरह का कोई आयोजन नही करने का फैसला किया गया है।

राजधानी के दूसरे सबसे बड़े होटल र्क्लाक्स ने भी किसी तरह की पार्टी का आयोजन नही किया है। बीते साल इस होटल के लॉन सहित सभी प्रमुख हालों में पार्टी का आयोजन किया गया था।

राजधानी के दूसरे होटलों  जैसे सागर, जेमिनी और पार्क इन में भी किसी तरह की पार्टी का आयोजन नही किया गया है।

राजधानी के सैन्य इलाके में स्थित एमबी क्लब में जरूर जश्न मनाने की तैयारी है। इस क्लब में नए साल के स्वागत के लिए डांस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।

दूसरी ओर राजधानी से कुछ ही दूर पर स्थित जेनेसिस क्लब और रिसोर्ट में भी इस साल किसी तरह का कोई आयोजन नए साल के आगमन पर नही रखा जा रहा है।

आनंदी वाटर पार्क में जरुर आयोजन किया जा रहा पर वह भी काफी छोटे पैमाने पर और उसमें केवल मेंबर्स को ही बुलाया जाएगा।

आतंक का कहर ट्रेवल एजेसिंयों पर भी टूटा है जिनका बिजनेस काफी नीचे चला गया है। एक तरफ लोग मार्च-अप्रैल में कर्राई गई प्रीमियम बुकिंग को रद्द करवा रहे हैं वहीं नयी बुकिंग न के बराबर हो रही है।

First Published - December 18, 2008 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट