facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात! अब जन सेवा केंद्रों पर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, RTO के चक्कर से राहतस्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला ​​ठिकाना बन गया उत्तर प्रदेश: इंडियन बैंकचमकते बस अड्डे, इलेक्ट्रिक बसें और बेहतर कनेक्टिविटी: उत्तर प्रदेश परिवहन की बड़ी छलांगबाघ, पक्षी और जंगल सफारी: धार्मिक स्थलों से आगे बढ़ा पर्यटन, उत्तर प्रदेश के जंगल भी बने सैलानियों की पसंदनए औद्योगिक क्षेत्रों और MSME में दिख रहा यूपी का बदलता चेहरा, निवेश और विकास को मिली नई रफ्तारआर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के बीच पुल बन सकती है तकनीक, सर्कुलर इकनॉमी पर जोरकाशी विश्वनाथ, राम मंदिर से लेकर मथुरा-वृंदावन तक; उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का इंजन बना पर्यटनकानून व्यवस्था से कारोबार तक: योगी के नेतृत्व में निवेश का हब बना UP, अर्थव्यवस्था ने पकड़ी तेज रफ्तारUPPTCL का फ्यूचर रोडमैप: ग्रीन एनर्जी, डिजिटल ग्रिड और मजबूत ट्रांसमिशन नेटवर्क पर फोकसआबकारी से अर्थव्यवस्था तक: योगी सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व आर्थिक कायाकल्प

जिंदगी अपने रास्ते खोज ही लेती है…

Last Updated- December 06, 2022 | 11:43 PM IST

जयपुर में हुए बम धमाके की गूंज हालांकि अभी तक बरकरार है लेकिन जिंदगी अपने रास्ते तो खोज ही लेती है।


इस बार जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम इस बात का गवाह बनेगा कि गुलाबी नगरी की रंगत पर आतंकवाद की स्याही नहीं चढ़ सकती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल का मैच खेला जाएगा।


मैच की तैयारियों के बारे में आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को फोन पर बताया कि मैच से जुड़े सभी लोगों में शनिवार के मैच के लिए काफी उत्साह है और खिलाड़ियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।


उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि इन मैचों में खेल रहे सारे विदेशी खिलाड़ी मौजूद होंगे। इससे पहले यह खबर उड़ी थी कि ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और शेन वाटसन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ इस दौरे को रद्द करने वाले हैं। स्टेडियम परिसर में बैग लेकर आने की मनाही होगी।


हालात को सामान्य करने की कवायद में जुटी सरकार को भी यह उम्मीद है कि इस खेल के जोश में सराबोर हो जयपुर फिर से गुलाबी हो जाएगी। आईपीएल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टिकट बिक्री भी जोरों पर है। लिहाजा सबकी नजर इस बात पर है कि जयपुर के हालात को सामान्य बनाने में आईपीएल मैच का कितना योगदान होगा।


कारोबार पर असर


इस बात से भी गुरेज नही किया जा सकता कि इस विस्फोट ने जयपुर को अंदर तक हिला दिया है। लोगों के बीच आतंक का माहौल तो है हीं साथ ही कई उद्योगों में भी इस विस्फोट का असर देखा जा रहा है। वैसे बम धमाके ने जयपुर और इससे सटे इलाके में पसरे हुए पर्यटन, हस्तशिल्प, रत्न और आभूषण उद्योग को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस धमाके से मंडियों और ट्रांसपोर्टरों का कारोबार भी लगभग ठप पड़ गया है।


राजस्थान पर्यटन विभाग की अतिरिक्त निदेशक उर्मिला राजोड़िया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पर्यटन विभाग पर इस विस्फोट का तात्कालिक प्रभाव पड़ेगा। हालांकि उनका कहना है कि अभी भी लोग जयपुर के लिए बुकिंग करवा रहे हैं वैसे भी अभी ऑफ सीजन की वजह से पर्यटन उद्योग पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ रहा है।


उन्होंने भरोसा जताया कि कुछ सप्ताह में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। राजस्थान को राजस्व उपलब्ध करवाने में पर्यटन उद्योग का दूसरा स्थान है। विस्फोट के बाद लोगों ने अपने ट्रिप रद्द करवाने शुरु कर दिए हैं। देशी और विदेशी पर्यटक दोनों ट्रिप रद्द करवाने वालों में शामिल हैं। अजमेर शताब्दी की सैकड़ों सीटें खाली जा रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि एक दो सप्ताह में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।


हस्तशिल्प उद्योग भी विदेशियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन पर्यटकों की संख्या कम होने की वजह से यह उद्योग अच्छा खासा प्रभावित हुआ है। रामगढ़ मोड़ के मेन रोड पर हस्तशिल्प के एक शोरूम के मालिक किशोर परिहार ने बताया कि विस्फोट से इस उद्योग को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।


विदेशी और देशी पर्यटकों की आवाजाही कम होने और कर्फ्यू की वजह से आम आदमी भी खरीदारी के लिए कम ही आते हैं। हस्तशिल्प व्यापारियों ने इस नुकसान को पाटने के लिए उत्पादों के दामों में कटौती करने का भी मन बनाया है।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को जयपुर में बम विस्फोटों में घायल लोगों का हालचाल मालूम किया और बम विस्फोट स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

First Published - May 15, 2008 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट