facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार

Last Updated- April 22, 2023 | 9:29 AM IST
Karnataka polls

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 3,044 वैध उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को जांच के दौरान उनके नामांकन सही पाए गए।

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हालांकि जांच में पांच विधानसभा क्षेत्रों को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि सवदत्ती-येल्लम्मा, औराद, हावेरी (एससी), रायचूर और शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्रों में जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने नामांकन पत्रों के खारिज होने की आशंका जताई थी।

सूत्रों के मुताबिक, इन 3,044 वैध उम्मीदवारों में से 219 उम्मीदवार भाजपा से, 218 कांग्रेस से, 207 जद (एस) से और शेष उम्मीदवार छोटे दलों से और निर्दलीय हैं। सूत्रों ने बताया कि इन उम्मीदवारों से कुल 4,989 नामांकन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

First Published - April 22, 2023 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट