facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

झारखंड: नए साल में आएगी नई औद्योगिक नीति

Last Updated- December 09, 2022 | 3:29 PM IST

खनिज भंडार से भरपूर झारखंड को आने वाले साल में नई औद्योगिक नीति मिलने की उम्मीद है।


नई औद्योगिक नीति के आने से नए साल में राज्य के औद्योगिक विकास में तेजी आने की उम्मीद है। इससे राज्य के छोटे उद्यमियों को भी मदद मिलेगी। वैश्विक मंदी के कारण टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने उत्पादन में कटौती की है।

इस कारण स्थानीय सहायक उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है ओर बड़ी संख्या में छोटी ऑटो और इंजीनियरिंग इकाइयां बंदी की कगार पर पहुंच गई हैं।  राज्य में खनन, कृषि, ऑटो और इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्माण करने वाली लगभग 1.63 लाख इकाइयां कार्यरत हैं।

राज्य में जिंदल , मित्तल, टाटा और भूषण स्टील जैसी वैश्विक कंपनियां हैं। लेकिन वैश्विक  मंदी और सही औद्योगिक नीति के अभाव में राज्य के विकास पर दीमक लगता नजर आ रहा है। सही नीतियों के न होने से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रस्तावित निवेश में खटाई पड़ सकती है।

राज्य सरकार ने निजी कंपनियों के  साथ करीब  45 लाख करोड़ रुपये के सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं। लेकिन आर्थिक मंदी के कारण अगले साल इसमें से कई परियोजनाएं रुकी रहेंगी।

औद्योगिक विशेषज्ञों के अनुसार इस राज्य के विकास में प्रमुख रोड़े राज्य में फैली नक्सल समस्या, आदिवासी क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण का विरोध और स्थायी सरकार का न होना हैं।

ऐसे में नए साल में बुनियादी विकास की नई योजनाओं की शुरुआत, सिंगल विंडो सिस्टम और क्राफ्ट बाजार, फूड पार्क जैसे हस्तशिल्प से जुड़े उद्योगों को मजबूत करने जैसी मांगे पूरी हो सकती हैं। साथ ही नक्सल समस्या को सीमित करना और जमीन अधिग्रहण को सुगम बनाना भी राज्य सरकार के एजेंडे में शमिल है।

गौरतलब है कि औद्योगिक विकास के लिए राज्य में बिजली उत्पादन को बढ़ाना भी राज्य सरकार के सामने एक प्रमुख लक्ष्य है। तिलैय्या मेगा बिजली परियोजना की स्थापना के बाद उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सकेगी।

झारखंड 2009

खनिज भंडार से भरपूर झारखंड को आने वाले साल में नई औद्योगिक नीति मिलने की उम्मीद है।

वैश्विक मंदी के कारण टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों ने उत्पादन में कटौती की है। इस कारण स्थानीय सहायक उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है।

बड़ी संख्या में छोटी ऑटो और इंजीनियरिंग इकाइयां बंदी के कगार पर पहुंची।

बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपनी विस्तार योजना टाली।

राज्य के विकास में प्रमुख रोड़े नक्सल समस्या, आदिवासी क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण का विरोध और स्थायी सरकार का न होना है।

नए साल में बढ़ेगा बिजली उत्पादन

First Published - December 29, 2008 | 8:46 PM IST

संबंधित पोस्ट