facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

कृषि में नई तकनीक को अपनाने की ‘अभिनव’ पहल

Last Updated- December 08, 2022 | 7:44 AM IST

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं लेकिन इसके बावजदू यहां खेतीबाड़ी को आकर्षक पेशे के तौर पर नहीं देखा जाता है।


लेकिन अगर खेतों से 25,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई हर महीने होने लगे तो? अभिनव किसान क्लब (एएफसी) कृषि के परंपरागत तरीकों और इस व्यवसाय से जुड़ी आम धारण को बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह  किसान क्लब पुणे में हिंजेवाडी के पास एक छोटे से गांव मनगांव में है।

एएफसी में 138 किसान शामिल हैं। ये सभी किसान पुणे और आसपास के जिलों के हैं और अपनी आजीविका के लिए पोल्ट्री, डेयरी और खेती पर निर्भर हैं। एएफसी के किसानों के पास अपने खेत हैं।

दूध, दही, बटर मिल्क और चीज  बनाने के लिए विनिर्माण इकाइयां हैं और ये किसाना ब्रोकोली, लाल गोभी, चेरी टमाटर, अजवाइन, अजमोद, मीठी मक्का, बेबी कॉर्न जैसी विदेशी सब्जियां भी उगाते हैं। इन सब्जियों का दुबई निर्यात भी किया जाता है।

इसके अलावा देश के प्रमुख शहरों में भी इनकी खपत होती है। बैंगन, आलू और प्याज जैसी भारतीय सब्जियों तथा चावल और गेहूं जैसे खाद्यान्नों की पैदावार भी यहां होती है। एएफसी में छोटे स्तर पर पोल्ट्री फार्मिंग भी होती है। किसान क्लब आर्किड जैसे फूलों की खेती भी करता है।

अभिनव किसान क्लब के संस्थापक ध्यानेश्वर बोडके ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि ‘इन फूलों की भारतीय बाजार में अच्छी मांग है। अभी इनका थाईलैंड से आयात किया जाता है।

लेकिन अब हम अच्छी तादात में इन फूलों का उत्पादन कर रहे हैं। इन्हें दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, हैदराबाद, लातूर और देश के दूसरे स्थानों में भेजा जाता है। हम फूलों को रेल के जरिए भेजते हैं।’

ध्यानेश्वर एक सामान्य किसान परिवार से हैं, जो कर्ज के बोझ तले दबा था। गरीबी के कारण उन्हें अपनी कुछ जमीन भी बेचनी पड़ी। किसान क्लब में शामिल होने वाले दूसरे किसानों की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। खैर वो तो बीते दिनों की बात है।

आज क्लब को नाबार्ड और केनरा बैंक प्रायोजित कर रहे हैं। क्लब ने करीब 730 लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया है। इनमें से 445 महिलाएं स्वयं सेवा समूहों के जरिए काम करती हैं।

ध्यानेश्वर ने बताया कि ‘परंपरागत खेती के तहत किसानों को अनुकूल मौसम का इंतजार करना पड़ता है।

लेकिन जबसे हमने ग्रीन हाउस और शेड हाउस में खेती शुरू की है तब से हम उन दशाओं को नियंत्रित कर सकते हैं, जिनमें फसल पैदा होती है। इसलिए अब हम विदेशी सब्जियों की खेती भी कर पा रहे हैं।’

उन्होंने एएफसी की स्थापना के लिए तालेगांव बागवानी प्रशिक्षण केंद्र के एक पाठयक्रम में दाखिला लिया। एएफसी ने 2007 में 132 लाख फूल और 250 टन सब्जियों का उत्पादन किया था और उसका वार्षिक कारोबार 10 करोड़ रुपये से अधिक का है।

First Published - December 7, 2008 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट