facebookmetapixel
NFO Alert: म्युचुअल फंड बाजार में आया एक नया लिक्विड फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?45% गिर चुका ये रेलवे स्टॉक, ब्रोकरेज बोला– BUY; अब बना है 51% तक कमाई का बड़ा मौकाSBI से लेकर BoB तक, 444-दिन की स्पेशल FD लेने पर कौन सा बैंक देगा सबसे ज्यादा ब्याज?20% नीचे मिल रहा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, 30% मिल सकता है रिटर्नTop Conviction Ideas: Hindalco, APL Apollo Tubes को खरीदने की सलाह, 19% तक रिटर्न की संभावनाDigital Life Certificate: सिर्फ एक सेल्फी में पूरा होगा काम, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब मिनटों में; जानें कैसेदिसंबर 2026 तक 1,07,000 पहुंच सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली का बुल-केस अनुमान; लेकिन ये हैं बड़े खतरे₹2 लाख करोड़ आ सकते हैं भारत में! ब्लूमबर्ग जल्द कर सकता है बड़ा ऐलानDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण आपातकाल, AQI 600 पार; GRAP स्टेज 4 से कड़े नियम लागूअगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाई

उत्तर प्रदेश : पोर्टल पर मिलेगी छात्रों की जानकारी, रोजगार में होगा सहायक

Last Updated- December 15, 2022 | 1:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में पढ़ रहे इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के 20 लाख छात्रों का सारा ब्यौरा अब एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार के पोर्टल यू राइज पर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी छात्रों का ब्यौरा और उनके रोजगार का विवरण उपलब्ध होगा।
गुरुवार को इस पोर्टल की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यू राइज पोर्टल यानी यूनिफाइड री-इमेजिंड इनोवेशन फॉर स्टूडेंट एमपॉवरमेंट पोर्टल में विद्यार्थी जीवन के संपूर्ण चक्र जैसे संस्थान में प्रवेश, शुल्क, शिक्षण, प्रशिक्षण, प्रयोग, परीक्षा इत्यादि के साथ-साथ रोजगार की प्राप्ति तक दर्ज होगी। कोई भी सेवायोजक छात्र के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यू राइज पोर्टल शिक्षाविदों, सेवायोजकों, शोधार्थियों आदि के सहयोग से लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने में सफल होगा। विद्यार्थी जीवन के संपूर्ण चक्र के विभिन्न स्तरों को यह पोर्टल, उपलब्ध सेवाओं और सूचनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्‍त करेगा। इन सेवाओं में ऑनलाइन शुल्क, ऑनलाइन परीक्षा, आवश्यकता के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं तथा वेबिनार, डिजिटल प्रश्‍नपत्र, डिजिटल मूल्यांकन, डिजिटल सामग्री, ई-लाईब्रेरी, विषय वस्तु पर वीडियो सामग्री, उद्योग, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, रोजगार इत्यादि के लिए विशाल नेटवर्क से युक्त यह पोर्टल विद्यार्थी को हर रूप से सशक्त कर सकेगा। इस पोर्टल के माध्यम से व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।

पोर्टल की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के दूसरे चरण के 100 करोड़ रुपये भी जारी किए। कोविड-19 महामारी के दूरगामी प्रभावों को ध्यान में रखते हुए दीनदयाल उपाध्याय गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण के लिए जारी यह राशि प्रदेश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में डिजिटल और फिजिकल बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च होगी। इस धनराशि से छात्रावासों का निर्माण, कक्षा, प्रयोशाला, नवनिर्मित भवन के फर्नीचर, पुस्तकालय का विस्तार, कोविड के दृष्टिगत अवस्थापना सुविधाओं का विनिर्माण एवं ऑनलाइन कक्षा, स्मार्ट क्लास रूम, वर्चुअल लैब आदि की खरीद होगी।
यू राइज पोर्टल पर पंजीकरण के बाद छात्र आजीवन यहां उपलब्ध सामग्री और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह पोर्टल उनके लिए उद्योग, प्रशिक्षकों और फैकल्टी का एक वृहद नेटवर्क तैयार कर रहा है, जिसका लाभ उन्हें जीवनपर्यन्त मिलता रहेगा। पोर्टल पर छात्र के ट्रैक रिकार्ड का डिजिटल संग्रह करने की सतत प्रक्रिया चलती रहेगी।

First Published - September 25, 2020 | 12:58 AM IST

संबंधित पोस्ट