facebookmetapixel
FD Schemes: अक्टूबर 2025 में कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न FD? पूरी लिस्ट देखेंभारतीय IPO बाजार रिकॉर्ड महीने की ओर, अक्टूबर में $5 बिलियन से अधिक के सौदे की उम्मीदट्रंप की अपील के बाद भी नहीं थमा गाजा पर इसराइल का हमला, दर्जनों की मौतब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगा

Indian Army: भारत की सेना बनेगी पहले से दोगुनी ताकतवर! 54,000 करोड़ के नए हथियारों की खरीद मंजूर

सेना के लिए, सरकार ने T-90 टैंकों के लिए नए और ज्यादा ताकतवर 1350 हॉर्स पावर इंजन की खरीद को हरी झंडी दी है।

Last Updated- March 20, 2025 | 7:07 PM IST
Indian Army

भारतीय रक्षा बलों की ताकत को और मजबूत करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) की मीटिंग में करीब ₹54,000 करोड़ की लागत वाले 8 बड़े रक्षा सौदों को मंजूरी दी गई है। ये सभी सौदे भारत में ही बनाए गए हथियारों और उपकरणों से जुड़े हैं।

सेना के टैंकों को मिलेगा पावरफुल इंजन

सेना के लिए, सरकार ने T-90 टैंकों के लिए नए और ज्यादा ताकतवर 1350 हॉर्स पावर इंजन की खरीद को हरी झंडी दी है। अभी इन टैंकों में 1000 HP इंजन है, लेकिन नए इंजन लगने से इन टैंकों की ताकत और स्पीड, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, काफी बढ़ जाएगी।

नौसेना को मिलेंगे वरुणास्त्र टॉरपीडो

नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए, DAC ने भारत में ही बने वरुणास्त्र टॉरपीडो खरीदने की मंजूरी दी है। ये टॉरपीडो दुश्मन की पनडुब्बियों को निशाना बनाने में बेहद असरदार हैं। इनकी खरीद से नौसेना की सुरक्षा क्षमता में बड़ा इजाफा होगा।

वायुसेना के लिए AEW&C सिस्टम

वायुसेना के लिए भी DAC ने खास विमान प्रणाली AEW&C (Airborne Early Warning & Control) की खरीद को मंजूरी दी है। ये सिस्टम आसमान से दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रख सकते हैं और बाकी हथियारों की ताकत को कई गुना बढ़ा सकते हैं।

7,000 करोड़ रुपये में देशी तोपें खरीदने को मंजूरी

इसके अलावा, एक और अहम फैसले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने करीब ₹7,000 करोड़ की लागत से भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक ATAGS (Advanced Towed Artillery Gun System) तोपें खरीदने की मंजूरी दी है। ये तोपें पूरी तरह से भारत में डिज़ाइन और तैयार की गई हैं। इससे देश में रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को और बढ़ावा मिलेगा।

प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए नए नियम

सरकार ने 2025 को ‘Year of Reforms’ के तौर पर मनाने का फैसला लिया है। इसी के तहत रक्षा खरीद प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए नए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। इससे पूरी प्रक्रिया और तेज़ और असरदार होगी।

First Published - March 20, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट