रियल इस्टेट के चढ़ते दामों और व्यवसायिक संपत्तियों के किरायों में हो रही वृध्दि से उत्साहित हो उद्योगपति गुरलाभ सिंह ने चंडीगढ़ में हेल्थ मॉल की स्थापना की।
प्रबंधन में स्नातक और दो दशकों से निर्माण उद्योग से जुड़े गुरलाभ सिंह अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही प्रमुख संस्थाओं के साथ मिलकर मोहाली में तमाम सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल शुरू करने जा रहे हैं।
इस नए अस्पताल का नाम आईवीवाई मल्टी-स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल रखा गया है, जहां यूरोलॉजी, रेडियोथेरेपी और नेफ्रोलॉजी (किडनी मरीजों के लिए) विभाग के विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे।
यह कुल 1,30,000 वर्ग फीट में फैले इस अस्पताल में 180 बिस्तरों की सुविधा होगी।
आरजी स्टोन और यूरोलॉजी इंस्टीटयूट ऐंड रेडिएशन थेरेपी सर्विसेज की ओर से कैंसर मरीजों के उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधा वाले उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। गौरतलब है कि पंजाब में कैंसर के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं।
ऐसे में यह अस्पताल लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है। अस्पाताल के संचालकों का भी मानना है कि कैंसर मरीजों को यहां हर तरह की सुविधाएं और बेहतर उपचार मिल सकेगा।
गुरलाभ सिंह ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 100 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है, जिनमें से 40 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। सिंह के मुताबिक, अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
प्रथम चरण में यूरोलॉजी के अलावा, अंकोलॉजी, डेंटिस्ट्री, पैथोलॉजी, लैप्रोस्कोपिक और जेनरल सर्जरी विभाग की सुविधा भी होगी।
सिंह के मुताबिक, अस्पताल के राजस्व में सहयोगियों की कितनी हिस्सेदारी होगी, इसका खुलासा मैं नहीं कर सकता, क्योंकि समझैता पत्र के तहत इसकी अनुमति नहीं है।
हां, इतना जरूर है कि इससे संचालकों, चिकित्सकों और मरीजों, सभी को लाभ होगा।