facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Metal Stock मुनाफा बनाने की कर रहा तैयारी! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ ₹776 तय किया टारगेट प्राइस

हिंडाल्को की सब्सिडियरी Novelis पर अमेरिकी टैक्स का असर, लेकिन लॉन्ग टर्म में उम्मीद बरकरार

Last Updated- May 13, 2025 | 2:30 PM IST
Hindalco Q4 results: Net profit of AB Group company increased by 31.6 percent, earning of Rs 56 thousand crores; Dividend also announced Hindalco Q4 results: AB Group की कंपनी का 31.6 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 56 हजार करोड़ की कमाई; डिविडेंड का भी ऐलान

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हिंडाल्को के शेयर पर ‘BUY’ यानी खरीदारी की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का टारगेट प्राइस ₹776 रखा गया है, जो मौजूदा भाव ₹652 से करीब 19% ऊपर है। नुवामा ने कहा है कि हिंडाल्को की 100% सब्सिडियरी Novelis के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन अमेरिका में एल्युमिनियम पर लगाए गए 25% इंपोर्ट टैक्स का असर आने वाली तिमाही पर पड़ सकता है।

FY25 की चौथी तिमाही में Novelis का EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) 473 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही से 29% ज्यादा है। हर टन पर मुनाफा (EBITDA/ton) बढ़कर 494 डॉलर हो गया, जो पिछली तिमाही से 22% ज्यादा है। यह बढ़त ज्यादा बिक्री और बेहतर प्राइसिंग की वजह से आई है। हालांकि, अमेरिका में अगर 25% टैक्स लागू रहता है, तो FY26 की पहली तिमाही से हर तिमाही पर करीब 40 मिलियन डॉलर का असर पड़ सकता है।

Q1FY26 में कमज़ोरी, लेकिन FY26 में फिर होगा सुधार

नुवामा को उम्मीद है कि FY26 की पहली तिमाही में EBITDA/ton घटकर 450 डॉलर के करीब रह सकता है। लेकिन जैसे-जैसे स्क्रैप की उपलब्धता सुधरेगी और लागत कंट्रोल में आएगी, वैसे-वैसे कंपनी फिर से बेहतर प्रदर्शन करेगी। FY26 में पूरे साल के लिए EBITDA/ton औसतन 500 डॉलर से ऊपर रहने का अनुमान है।

ALSO READ | इन 3 टेक्निकल फैक्टर्स से 5 शेयरों में आने वाली है तूफानी तेजी! देखें टेक्निकल चार्ट

Novelis का कहना है कि स्क्रैप से प्रोडक्शन करना अब भी एल्यूमिनियम स्लैब्स के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है। FY25 में स्क्रैप रीसाइक्लिंग रेट 63% था, जिसे FY26 में और बढ़ाया जाएगा। इससे लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।

कर्ज बढ़ेगा लेकिन कंट्रोल में रहेगा

कंपनी का नेट कर्ज FY25 की चौथी तिमाही में 5.18 अरब डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही से 200 मिलियन डॉलर कम है। लेकिन आने वाले सालों में कंपनी बड़ी कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) कर रही है। FY26 में Capex का अनुमान 1.9 से 2.2 अरब डॉलर है। इससे कंपनी का कर्ज FY27 तक बढ़कर करीब 5.9 अरब डॉलर हो सकता है। FY25 में कंपनी का नेट कर्ज उसके मुनाफे (EBITDA) के मुकाबले 2.9 गुना था। FY26 में यह बढ़कर करीब 3.5 गुना हो सकता है, क्योंकि कंपनी बड़े पैमाने पर निवेश (capex) कर रही है।

ALSO READ | ₹130 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह

हालांकि अमेरिका में टैक्स की वजह से FY26 की पहली तिमाही में दबाव रह सकता है, लेकिन नुवामा को भरोसा है कि आगे चलकर कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। टैक्स में राहत की उम्मीद, लागत पर कंट्रोल और स्क्रैप पर बढ़ती निर्भरता से FY26 में सुधार की पूरी संभावना है। इसी आधार पर नुवामा ने हिंडाल्को को ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट ₹776 तय किया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - May 13, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट