facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

कृषि को डब्ल्यूटीओ से अलग करने की किसानों की मांग

Last Updated- December 07, 2022 | 5:42 AM IST

देश भर के 30 से अधिक किसान संगठनों ने कृषि क्षेत्र को विश्व व्यापार संगठन से अलग करने की मांग की है।


उनका कहना है कि ऐसा करने पर कृषि व गैर कृषि कार्यों से जुड़े 80 करोड़ लोगों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। फोरम फॉर बायोटेक्नोलॉजी एंड फूड सिक्युरिटी एंड अंकटाड द्वारा आयोजित सम्मेलन में किसान नेताओं ने कहा कि हाल ही में कृषि व गैर कृषि बाजार में पहुंच को लेकर जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है उसे स्वीकार कर लेने पर देश की खाद्य सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।

इस ड्राफ्ट में भारतीय बाजार को सस्ती आयातित वस्तुओं के लिए खोलने की सिफारिश की गयी है। जुलाई के पहले सप्ताह में इस मुद्दे पर विश्व व्यापार संगठन की बैठक होने की संभावना है। महाराष्ट्र शेतकरी संघटना के नेता विजय जवानडिया कहते हैं, ‘किसान नेताओं ने इस ड्राफ्ट के प्रस्तावों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। और सरकार ने गुजारिश की है कि भारत को इस वार्ता से अलग रखा जाए।’

उन्होंने बताया कि बीते दिनों विदर्भ में कपास के किसानों ने जो खुदकुशी की, वह इसी रियायत का नतीजा था। पंजाब के भारतीय किसान यूनियन (एक्ता) के नेता सुखदेव सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब किसी भी कीमत पर अपनी खेती को विश्व व्यापार संगठन के उदारीकरण का शिकार नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत इस संधि को स्वीकार लेता है तो देश को खाने के लिए भीख मांगने की नौबत आ जाएगी। इस ड्राफ्ट से मत्स्य पालन पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे है।

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के नेता एनडी कोली के मुताबिक डाफ्ट के प्रस्तावों को स्वीकार करना सुनामी से ज्यादा खतरनाक होगा। देश के मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए सरकारी निवेश की जरूरत है। वे कहते हैं कि जापान व कोरिया से मछली के आयात के कारण सैकड़ों मछली पालकों की रोजी-रोटी संकट में आ गयी है।

इन किसान नेताओं को इस बात की आशंका है कि कृषि के क्षेत्र में अगर दोहा वार्ता को सफल तरीके से अंजाम दे दिया जाता है तो विकासशील राष्ट्रों में खाद्य के लिए दंगे होंगे। उन्होंने कहा कि विकसित देशों ने इस स्थिति में भी अपने यहां कृषि रियायत में किसी प्रकार की कटौती नहीं की है।

First Published - June 15, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट