बायोडीजल विनिर्माताओं ने सरकार से देश में कच्चे माल की उपलब्धता में सुधार आने तक रतनजोत
(जैट्रोफा) सहित गैर खाद्य तेल के आयात को शुल्क मुक्त करने की मांग की है। बजट पूर्व अपने ज्ञापन में बायोडीजल एसोसिएशन आफ इंडिया (बीएआई) ने कहा कि जब तक जैट्रोफा पर्याप्त मात्रा मंं उपलब्ध नहीं हो जाता सरकार को बायोडीजल विनिर्माताओं की वाणिज्यिक गतिविधियों को बनाए रखने के लिए कच्चे माल उपलब्ध कराने के वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी चाहिए। बीएआई के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि चार साल की अवधि के लिए गैर खाद्य तेल का आयात शुल्क मुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार यदि चाहे तो वह एक साल में आयात होने वाले माल की मात्रा की सीमा भी तय कर सकती है।
