facebookmetapixel
IDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकस

मोबाइल बाजार में ‘ड्रैगन’ की पैठ बढ़ी

Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में से एक कानपुर और उसके आसपास के जिलों में ‘ड्रैगन’ काफी तेजी से सेंध लगा रहा है।


दूसरी मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनियों के मार्केट शेयर को चीनी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां निगलती जा रही हैं। अब से 3 साल पहले कछुए की चाल से चलने वाले चाइनीज हैंडसेट का मार्केट शेयर करीब 20 फीसदी तक पहुंच गया है।

मोबाइल हैंडसेट सप्लाई के लिए कानपुर थोक बाजार माना जाता है। यहां से करीब 9 पड़ोसी जिलों के खुदरा कारोबारियों को मोबाइल हैंडसेट की सप्लाई की जाती है। बीते तीन सालों में मोबाइल का कारोबार काफी तेजी से बढ़ा है। एक अनुमान के मुताबिक हर महीने करीब 40 करोड़ रुपये के चाइनिज मोबाइल बेचे जाते हैं। शहर में करीब 600 खुदरा विक्रेता हैं और विभिन्न निर्माताओं के करीब 20 वितरणकर्ता हैं जो हर दिन करीब 4 करोड़ का कारोबार करते हैं।

उत्तर प्रदेश मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बलेचा ने बताया, ‘बाजार में मौजूद अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों, उदाहरणस्वरूप टीवी, रेफ्रिजरेटर आदि की तुलना में मोबाइल का बाजार काफी तेजी से परवान चढ़ा है।’ शहर में स्थित शाह मार्केट के खुदरा विक्रेता, गुलशन खत्री ने बताया कि हाल के दिनों में चाइनिज मोबाइल की मांग काफी बढ़ी गई है।

चाइनिज मोबाइल की बिक्री अधिक होने की सबसे खास वजह बाजार में मौजूद अन्य प्रतियोगियों से अपेक्षाकृत कम कीमत और बेहतर फीचर्स का होना है। उन्होंने यह भी बताया कि दूरसंचार कंपनियों ने कॉल दरों में भारी कटौती की है, इस वजह से भी चाइनिज मोबाइल की बिक्री में काफी बूम आया है।’

चाइनिज मोबाइल में ब्लूटूथ, कैमरा, एमएमएस जैसी वे सारी खुबियां हैं जो अन्य ब्रांडेड मोबाइल में होती है। लेकिन जहां इन खूबियां का लुफ्त उठाने के लिए उपभोक्ताओं को ब्रांडेड मोबाइल के लिए कम से कम पंद्रह हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं चीन में बना मोबाइल हैंडसेट 2500 रुपये में उपलब्ध है। अपने आकर्षक लुक और अपेक्षाकृत कम कीमत होने की वजह से चाइनिज मोबाइल युवाओं को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है।

वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीटयूट ऑफ कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन  के छात्र अश्विनी कुमार ने बताया कि बाजार में सस्ते मोबाइल की वजह से एक ही समय में चार विभिन्न कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

First Published - May 22, 2008 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट