दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार थमने के बाद अब संक्रमण दर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को संक्रमण दर करीब 20 फीसदी घटी। कोरोना मामले भी 6 फीसदी से ज्यादा घटे। दिल्ली में बीते 5 दिन से लगातार कोरोना मामले घट रहे हैं। हालांकि मंगलवार को सोमवार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 11,684 कोरोना मामले दर्ज किए गए, जो सोमवार को दर्ज 12,527 मामलों की तुलना में करीब 6 फीसदी कम है। मंगलवार को संक्रमण दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आज संक्रमण दर 22.47 फीसदी रही, जबकि सोमवार को संक्रमण दर 27.99 फीसदी थी। इस तरह एक दिन में संक्रमण दर में करीब 20 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। तीसरी लहर में चार दिन पहले सबसे ज्यादा 30.64 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई थी। इस संक्रमण दर की तुलना में अब संक्रमण दर 26 फीसदी से ज्यादा घट चुकी है। मंगलवार को सोमवार की तुलना में ज्यादा लोगों को कोरोना से जान गंवानी पडी। मंगलवार को कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई, जबकि सोमवार को 24 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना मामले लगातार घटने से अब सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 78,112 रही। जो इस लहर में अब तक सबसे ज्यादा 13 जनवरी को दर्ज 94,160 सक्रिय मरीजों की तुलना में करीब 17 फीसदी कम है। दिल्ली में बीते 5 दिन से कोरोना मामले लगातार घट रहे हैं। 13 जनवरी को अब तक के रिकॉर्ड 28,867 कोरोना मामले दर्ज किए थे। कोरोना मामलों का रिकॉर्ड बनने के अगले दिन कोरोना मामले घटकर 24,383 रह गए। इसके अगले दिन भी कोरोना मामले घटकर 20,718 दर्ज किए गए। 16 जनवरी को 18,386 और 17 जनवरी को 12,527 कोरोना मामले दर्ज किए गए।