facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से फसलों को नुकसान

Last Updated- December 11, 2022 | 3:31 PM IST

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते धान को छोड़कर ज्यादातर अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जबरदस्त बारिश के चलते नदियां फिर से उफान पर  हैं और प्रदेश भर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी लखनऊ में तेज बारिश में दीवार गिरने से तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गयी है।

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बुधवार से हो रही जोरदार बारिश से तिलहन, दलहन और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है।  कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से उरद, मूंग, तिल, सांवा, कोदौ और सब्जी में अगेती आलू, मटर, टमाटर, तोरिया, लौकी, कद्दू, पालक, सोया, मेथी, गाजर, मूली, शलजम, फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली, धनिया, करेला, बैगन जौसी  फसलों का नुकसान होना तय है। बीते चार दिनों की बारिश में जिले में तिल, कद्दू आदि की फसल को नुकसान पहुंचा है।

हाल ही धान किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों को तिलहनी फसल तोरिया (लाही) के बीजों की निशुल्क आपूर्ति की थी। बहुत से इलाकों में किसानों ने धान की जगह तोरिया की फसल लगा भी दी थी जिन्हें इस तेज बारिश में नुकसान उठाना पड़ा है।

राजधानी लखनऊ के कैंड क्षेत्र के दिलकुशा में भारी बारिश का कहर बरपा है। गुरुवार देर रात में दिलकुशा में दीवार गिरने से वहां सो रहे नौ लोगों की मौत हो गयी जिन में तीन पुरूष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं  जबकि एक व्यक्ति घायल है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के मद्देनजर सभी जिलों के अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद उपलब्ध कराएं। उन्होंने आपदा से हुई जनहानि  से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तुरंत वित्तीय सहायता दी जाए। मुख्यमंत्री ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

उधर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हो रही तेज बारिश के बाद नदियां उफनाने लगी हैं। गोरखपुर और आसपास के जिलों के साथ ही नेपाल में हो रही तेज बारिश का असर दिखने लगा है। गोरखपुर में बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सरयू नदी बरहज में खतरे के निशान के काफी करीब पहुंच गई है। राप्ती-रोहिन और गोर्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ाव पर है। सरयू नदी बरहज में खतरे के निशान 66.50  मीटर के काफी करीब पहुंच गई है। सिंचाई विभाग का मानना है कि सरयू कभी भी यहां खतरे का निशान पार कर सकती है। राप्ती नदी का जलस्तर भी बढ़ाव पर है। सरयू और राप्ती नदी ही नहीं, गोरखपुर में बहने वाली रोहिन नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।  

First Published - September 16, 2022 | 6:58 PM IST

संबंधित पोस्ट