facebookmetapixel
AI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाई

दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की मार

Last Updated- December 12, 2022 | 7:17 AM IST

दिल्ली की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की मार पड़ी है। इस वित्त वर्ष चालू व स्थिर दोनों मूल्यों पर दिल्ली की जीडीपी में गिरावट आने का अनुमान है। जीडीपी घटने के साथ ही दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय में भी कमी का अनुमान है। दिल्ली सरकार मंगलवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेगी।
राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज वर्ष 2020-21 की आर्थिक समीक्षा विधानसभा के पटल पर रखी। इसके मुताबिक वर्ष 2020-21 में स्थिर मूल्यों पर जीडीपी 5,78,971 करोड़ रुपये दर्ज की गई, यह पिछले वित्त वर्ष की जीडीपी 6,13,843 करोड़ रुपये से 5.68 फीसदी कम रही। इस वित्त वर्ष चालू कीमतों पर जीडीपी 7,98,310 करोड़ रुपये रही,जो पिछले वित्त वर्ष की जीडीपी 8,30,872 करोड़ रुपये से 3.92 फीसदी कम रही। वर्ष 2019—20 के दौरान स्थिर मूल्यों पर जीडीपी में 7.10 फीसदी और चालू कीमतों पर जीडीपी में 10.64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
लॉकडाउन के कारण दिल्ली वालों की आय भी प्रभावित हुई। वर्ष 2020—21 में चालू कीमतों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय 5.91 फीसदी घटकर 3,54,004 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। स्थिर कीमतों पर प्रति व्यक्ति आय में 7.53 फीसदी कमी आई है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय में गिरावट राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय में आई गिरावट से कम ही है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय में इस वित्त वर्ष 9.1 फीसदी की गिरावट का अनुमान है। दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय की तुलना में 3 गुना अधिक है।
वित्त मंत्री सिसोदिया ने आज विभिन्न विभागों का वर्ष 2020-21 का आउटकम बजट भी विधानसभा पेश किया जिसमें शिक्षा विभाग के 84 फीसदी कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग के 80 फीसदी, परिवहन विभाग के 71 फीसदी, दिल्ली जल बोर्ड के 62 फीसदी, विदयुत विभाग के 75 फीसदी, पर्यावरण विभाग के 79 फीसदी, वन विभाग के 77 फीसदी, पीडब्ल्यूडी के 73 फीसदी, महिला व बाल विकास के 60 फीसदी, समाज कल्याण विभाग के 62 फीसदी कार्यक्रम ऑन ट्रैक चलने का दावा किया गया है।

First Published - March 9, 2021 | 12:27 AM IST

संबंधित पोस्ट