facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

साजिशन गुल हुई थी मुंबई की बत्ती !

Last Updated- December 14, 2022 | 10:39 PM IST

दो दिन पहले 12 अक्टूबर को पवार ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई की बिजली गुल हो गई थी। मुंबई और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार ने उसी दिन इस घटना के जांच के आदेश दे दिए थे। अभी तक इसे तकनीकि खराबी बताया जा रहा था लेकिन आज महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने पावर ग्रिड फेल होने के पीछे किसी साजिश का अंदेशा जता कर पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  
राउत ने बुधवार को कहा कि दो दिन पहले मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप होने की घटना किसी के द्वारा जानबूझकर की गई हरकत हो सकती है। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि महानगर तथा ठाणे और नवी मुंबई में बिजली आपूर्ति ठप होना कोई छोटा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम 400 केवी कलवा-पड़घा लाइन पर काम कर रहे थे और लोड को सर्किट एक से दो पर स्थानांतरित किया गया था। लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण खारगर इकाई बंद हो गई। मुंबई में आइलेंडिंग हुई जो नहीं होना चाहिए था। राउत ने कहा कि इसीलिए हमें आशंका है कि किसी ने जानबूझकर यह काम किया।
पावर ग्रिड फेल होने की घटना की पूरी जांच के आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 12 अक्टूबर को ही दे दिए थे। महाराष्ट्र सरकार को बिजली गुल करने के पीछे साइबर अटैक की अंदेशा लग रही है। इसीलिए नितिन राउत इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए कहते हैं कि बिजली आपूर्ति ठप होने के पीछे हम किसी संजिश होने से इनकार नहीं कर सकते हैं। राउत ने कहा कि एक तकनीकी समिति बनाई जा रही है। वे एक तकनीकी ऑडिट करेंगे जिसमें यह जांचा जाएगा कि वहां गड़बड़ी हुई थी या नहीं और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। एक सप्ताह के भीतर अंतरिम रिपोर्ट आ जाएगी। फिर अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार का एक तकनीकी दल यहां है और जांच समिति भी बनाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि केंद्र का दल एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप देगा। उन्होंने कहा कि 2011 हुई इस प्रकार की घटना की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट का भी अध्ययन किया जाएगा।
गौरतलब है कि पावर ग्रिड फेल होने के कारणों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने भी जांच के आदेश दिए हैं और उसके लिए एक केंद्रीय तकनीकि दल का गठन किया है जो इस समय पूरे मामले की जांच राज्य सरकार के साथ मिलकर कर रहा है। सोमवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने के मुंबई, ठाणे और पालघर जिले में कामकाज ठप पड़ गया था।

First Published - October 15, 2020 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट