facebookmetapixel
90,000 करोड़ के समूह का ग्रीन एनर्जी में प्रवेश, जानिए क्यों है ये खबर खासMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचारByju’s अल्फा से गायब करोड़ों! नई याचिका में रवींद्रन पर गंभीर आरोपEditorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तय

सीएनजी आधारित जल परिवहन होगा शुरू

Last Updated- December 14, 2022 | 6:37 PM IST

गंगा को प्रदूषण से बचाने और वाराणसी में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए अब सीएनजी आधारित जल परिवहन की शुरुआत की जाएगी। गेल ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
वाराणसी में गंगा नदी में अगले साल जनवरी से सीएनजी से नाव और बजरे चलने लगेंगे। हालांकि हाथ से चलने वाली नावों का संचालन भी बदस्तूर जारी रहेगा। वाराणसी में गंगा घाटों पर जल्दी ही डीजल से चलने वाली बोट व स्टीमर बंद कर दिए जाएंगे। शहर में गंगा किनारे खिड़किया घाट पर सीएनजी स्टेशन बनाया जा रहा है जो अगले महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल यह व्यवस्था अस्थायी रूप से की जा रही है। इसके बाद गंगा घाट के नजदीक ही कहीं दो हजार वर्ग मीटर जमीन पर स्थायी तौर पर सीएनजी स्टेशन तैयार किया जाएगा।
हाल ही में वाराणसी से गंगा के रास्ते बंगाल तक जाने के लिए जल परिवहन की शुरुआत की गई है। घाटों पर लेजर लाइटें लगाने के साथ ही उनका सौंदर्यीकरण किया गया है। वाराणसी में गंगा नदी में करीब एक हजार लाइसेंसी नावें चलती हैं। इनमें से अधिकतर नाव डीजल इंजन से चलाई जाती हैं जिससे गंगा में प्रदूषण होता है। नाविकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है।
नाविकों और पर्यटकों की सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से गंगा तट पर ही सीएनजी मुहैया कराने के लिए फिलिंग स्टेशन स्थापित किया जा रहा है जो जनवरी में शुरू हो जाएगा। गेल इंडिया के वाराणसी में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक इस स्टेशन पर 45 हजार लीटर सीएनजी स्टोर करने की क्षमता होगा। यहां पर रिंग रोड पर स्थापित मदर स्टेशन से लाइट कमर्शियल व्हीकल के जरिये गैस मंगाई जाएगी। इसके बाद यहां पर गैस स्टोर की जाएगी। वाराणसी में गंगा किनारे खिड़किया घाट पर जेटी पर डिस्पेंसर लगाया जा रहा है जिससे नावों में गैस भरी जाएगी।

First Published - December 16, 2020 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट