facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

देहरादून में घटेंगें सर्किल रेट!

Last Updated- December 10, 2022 | 6:42 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार राजधानी देहरादून में सर्किल रेट कम करने पर विचार कर रही है।
बैंकों के ब्याज दर में कटौती करने के बाद भी रियल एस्टेट को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। दरअसल मंदी और बाजार में तरलता की कमी के कारण रियल्टी उद्योग की हालत काफी खस्ता है।
दो साल पहले राज्य सरकार ने प्रॉपर्टी के पंजीकरण का शुल्क बढ़ा दिया था। लेकिन अब सरकार लोगों को इस मंदी में राहत देने के लिए प्रॉपर्टी के पंजीकरण की फीस कम करने की योजना बना रही है। सरकार जल्द ही सर्किल रेट कम कर सकती है। 
मंदी से पहले भुवन चंद्र खंडूड़ी की सरकार ने भूमि कानून में बदलाव और ज्यादा स्टैम्प डयूटी के साथ ही भूमि की कीमत बढ़ाने जैसे फैसलों ने राज्य के प्रॉपर्टी उद्योग की हालत खराब कर दी थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार स्टैम्प डयूटी और पंजीकरण से होने वाली कमाई में 27-30 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2006-07 में इससे प्राप्त होने वाला राजस्व 342 करोड़ रुपये हो गया था। लेकिन पिछले साल यह घटकर 231 करोड़ रुपये ही रह गया।
मंदी के कारण प्रॉपर्टी के दामों में 10-20 फीसदी की कमी आई है। इसके बावजूद बाजार में कोई खरीदार मौजूद नहीं है। बाजार में यह गिरावट पिछले साल शुरू हुई जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भूमि कानून में फेरबदल किया था। इस कानून के तहत राज्य से बाहर का व्यक्ति राज्य में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नहीं खरीद सकता। इससे राज्य के रियल्टी कारोबार को बड़ा झटका लगा था।

First Published - March 3, 2009 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट