facebookmetapixel
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगाBudget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया

देहरादून में घटेंगें सर्किल रेट!

Last Updated- December 10, 2022 | 6:42 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र में मंदी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार राजधानी देहरादून में सर्किल रेट कम करने पर विचार कर रही है।
बैंकों के ब्याज दर में कटौती करने के बाद भी रियल एस्टेट को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। दरअसल मंदी और बाजार में तरलता की कमी के कारण रियल्टी उद्योग की हालत काफी खस्ता है।
दो साल पहले राज्य सरकार ने प्रॉपर्टी के पंजीकरण का शुल्क बढ़ा दिया था। लेकिन अब सरकार लोगों को इस मंदी में राहत देने के लिए प्रॉपर्टी के पंजीकरण की फीस कम करने की योजना बना रही है। सरकार जल्द ही सर्किल रेट कम कर सकती है। 
मंदी से पहले भुवन चंद्र खंडूड़ी की सरकार ने भूमि कानून में बदलाव और ज्यादा स्टैम्प डयूटी के साथ ही भूमि की कीमत बढ़ाने जैसे फैसलों ने राज्य के प्रॉपर्टी उद्योग की हालत खराब कर दी थी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार स्टैम्प डयूटी और पंजीकरण से होने वाली कमाई में 27-30 फीसदी की गिरावट आई है। साल 2006-07 में इससे प्राप्त होने वाला राजस्व 342 करोड़ रुपये हो गया था। लेकिन पिछले साल यह घटकर 231 करोड़ रुपये ही रह गया।
मंदी के कारण प्रॉपर्टी के दामों में 10-20 फीसदी की कमी आई है। इसके बावजूद बाजार में कोई खरीदार मौजूद नहीं है। बाजार में यह गिरावट पिछले साल शुरू हुई जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भूमि कानून में फेरबदल किया था। इस कानून के तहत राज्य से बाहर का व्यक्ति राज्य में 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नहीं खरीद सकता। इससे राज्य के रियल्टी कारोबार को बड़ा झटका लगा था।

First Published - March 3, 2009 | 2:27 PM IST

संबंधित पोस्ट