facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

छत्तीसगढ़: नून-भात के आगे जहां और भी हैं

Last Updated- December 09, 2022 | 9:41 AM IST

सस्ते चावल और नमक के नाम पर दोबारा सत्ता हासिल करने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के सामने नए साल में सबसे बड़ी चुनौती सबके लिए दो वक्त की रोटी मुहैया कराने की है।


इसके अलावा नक्सली हिंसा पर काबू पाना, खनिज संसाधनों का बेहतर प्रबंधन, उद्योगों के लिए बेहतर नीतियों का निर्माण और छोटे उद्यमियों को वित्तीय राहत जैसे मुद्दे सरकार के एजेंडे में शामिल होंगे।

राज्य के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा और दक्षिणी क्षेत्र बस्तर समेत 12 जिलों में फैली नक्सली समस्या ने राज्य को विकास के मामले में अन्य राज्यों से पीछे कर दिया है।

हालांकि रमन सिंह ने उद्यमियों और निवेशकों को आश्वासन दिया है कि कानून व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

सरकार के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या भी सिरदर्द बनी रहेगी। किसानों के विरोध के कारण बस्तर क्षेत्र में टाटा स्टील और एस्सार स्टील की परियोजनाएं शुरू नहीं हो सकी हैं।

हालांकि सरकार ने कहा है कि वह उद्योगों के लिए कृषि भूमि का अधिग्रहण नहीं करेगी। नए साल में कुछ चुनावी वादे सरकार के लिए मुश्किलों का सबब बन सकते हैं। विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने कहा था कि अगर वह दोबारा सत्ता में आती है तो किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया जाएगा।

अब रमन सिंह सत्ता में हैं लेकिन मौजूदा वित्तीय हालत में इस वादे को पूरा करना आसान नहीं होगा। छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन इकाइयों को कच्चे माल की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मांग में कमी आने के कारण ढलाई उद्योग भी हलकान है। ऐसे में उद्योग सरकार से राहत की गुहार लगा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ ने इस बार पड़ोसी राज्यों के मुकाबले बेहतर कीमत पर धान खरीदने की घोषणा की है। राज्य में धान खरीद पर 270 रुपये प्रति क्ंविटल की दर से बोनस दिया जा रहा है। पड़ोसी राज्यों से किसान धान बेचने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस साल राज्य में धान की खरीद अच्छी रहने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ 2009

राज्य के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा और दक्षिणी क्षेत्र बस्तर समेत 12 जिलों में फैली नक्सली समस्या से निपटने की चुनौती।

खनिज संसाधनों का बेहतर प्रबंधन, उद्योगों के लिए बेहतर नीतियों का निर्माण और छोटे उद्यमियों को वित्तीय राहत जैसे मुद्दे सरकार के एजेंडे में शामिल।

उद्योगों के लिए जमीन अधिग्रहण होगा बड़ा मुद्दा।

किसानों को बिना ब्याज कर्ज मुहैया करने के चुनावी वादे को हकीकत में बदलने की चुनौती।

स्पंज आयरन और दूसरे छोटे उद्योग मांग में कमी और कच्चेमाल की कमी से जूझ रहे हैं।

First Published - December 28, 2008 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट