facebookmetapixel
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपये

कनाडा में नौकरी का सपना देख रहे हैं? इन कुछ प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा मौका, अभी ही 1,000 लोगों को मिली एंट्री

IRCC के नए हेल्थकेयर ड्रॉ में CRS कट-ऑफ बढ़कर 476 पहुंच गया, लेकिन कनाडा जाने की तैयारी कर रहे कई प्रोफेशनल्स के लिए मौका अभी भी खुला हुआ है

Last Updated- December 12, 2025 | 7:35 PM IST
Canada
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

क्या आप कनाडा में काम करके बसना चाहते हैं? अच्छी खबर यह है कि हेल्थकेयर और सोशल सर्विस सेक्टर के प्रोफेशनल्स के लिए रास्ता अभी भी खुला है। कनाडा सरकार लगातार इस सेक्टर के लिए टारगेटेड एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ कर रही है।

11 दिसंबर को इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने इस महीने का तीसरा एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ किया। इसमें 1,000 लोगों को इनविटेशन टू एप्लाई (ITA) दिया गया। ये वे कैंडिडेट्स थे जिनके पास हेल्थकेयर और सोशल सर्विस की 37 जॉब्स में से किसी एक में एक्सपीरियंस था।

कनाडा में अस्पतालों, लॉन्ग-टर्म केयर होम, कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज और सोशल सपोर्ट के क्षेत्र में स्टाफ की बहुत जरूरत है, इसलिए ये ड्रॉ हो रहे हैं।

इस बार का न्यूनतम CRS स्कोर (Comprehensive Ranking System) 476 रहा । ये पिछले हेल्थकेयर ड्रॉ (14 नवंबर 2025) के मुकाबले 14 पॉइंट ज्यादा था। जिन कैंडिडेट्स का रैंक 1,000 या उससे ऊपर था, उन्हें अवसर मिला है। टाई-ब्रेकिंग रूल 26 नवंबर 2025, सुबह 7:44:30 UTC से पहले बने प्रोफाइल्स पर लागू हुआ।

हालांकि कट-ऑफ बढ़ा है, लेकिन 2025 में अभी तक के कई हेल्थकेयर ड्रॉ के मुकाबले ये स्कोर अभी भी कम है। यानी अभी भी हजारों प्रोफेशनल्स के लिए दरवाजा खुला है।

हेल्थकेयर और सोशल सर्विस कैटेगरी में कौन आ सकता है?

इस कैटेगरी में आने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए:

  • पिछले 3 साल में कम से कम 6 महीने का फुल-टाइम लगातार अनुभव (या उतना ही पार्ट-टाइम)
  • वो एक्सपीरियंस इन 37 हेल्थकेयर/सोशल सर्विस ऑक्यूपेशंस में से किसी एक में हो
  • एक्सपीरियंस कनाडा में हो या विदेश में, दोनों चलेंगे
  • बाकी सभी राउंड की शर्तें पूरी करनी होंगी

यानी हाल का और स्पेशलाइज्ड एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

Also Read: H-1B जांच से हड़कंप: भारत में फंसे सैकड़ों लोग बोले- अमेरिका नहीं लौट पाए तो जाएगी नौकरी

कौन-कौन सी जॉब्स आती हैं इस लिस्ट में?

11 दिसंबर के ड्रॉ में ये सारी जॉब्स कवर हुईं: एनिमल हेल्थ टेक्नोलॉजिस्ट और वेटरनरी टेक्नीशियन, ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट, चिरोप्रैक्टर, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटिस्ट, डायटीशियन, जनरल फिजीशियन और फैमिली डॉक्टर, लाइसेंस्ड प्रैक्टिकल नर्स, मसाज थेरेपिस्ट, मेडिकल लैब असिस्टेंट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल सोनोग्राफर, नर्स ऐड और पेशेंट सर्विस असोसिएट, नर्स प्रैक्टिशनर, नर्सिंग को-ऑर्डिनेटर, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, रजिस्टर्ड नर्स और साइकियाट्रिक नर्स, रेस्पिरेटरी थेरेपिस्ट, सोशल वर्कर, कम्युनिटी सर्विस वर्कर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर (क्लीनिकल, लैब मेडिसिन, सर्जरी), वेटरनरी डॉक्टर आदि। पूरी 37 जॉब्स की लिस्ट इसी तरह की है।

दिसंबर में अभी तक तीन कैटेगरी बेस्ड ड्रॉ हो चुके हैं और हेल्थकेयर ड्रॉ बार-बार आ रहे हैं। इसलिए जो लोग इस फील्ड में हैं, उन्हें अपना एक्सप्रेस एंट्री प्रोफाइल हमेशा अपडेट रखना चाहिए।

विदेश का एक्सपीरियंस चलेगा?

बिल्कुल चलेगा! कनाडा में हो या बाहर, दोनों का एक्सपीरियंस मान्य है। बस पिछले 3 साल में कम से कम 6 महीने फुल-टाइम (या बराबर पार्ट-टाइम) होना चाहिए।

आगे इनविटेशन मिलने की संभावना कितनी है?

IRCC के अनुसार ये आपके CRS स्कोर, जॉब और हर ड्रॉ में कितने इनविटेशन निकलते हैं, इस पर निर्भर करता है। 2025 में हेल्थकेयर ड्रॉ में कट-ऑफ 462 से 510 के बीच रहा है और हर बार 500 से 4,000 तक इनविटेशन निकले हैं। अगर आपका स्कोर इसी रेंज में है तो आप अभी भी अच्छी पोजीशन में हैं। आगे भी ड्रॉ आएंगे।

एक्सप्रेस एंट्री क्या है?

एक्सप्रेस एंट्री कनाडा सरकार का ऑनलाइन सिस्टम है जिससे वो परमानेंट रेजिडेंसी के लिए फाइनेंशियल इमिग्रेशन एप्लीकेशन मैनेज करती है। ये खुद कोई प्रोग्राम नहीं है, बल्कि फेडरल स्किल्ड वर्कर, स्किल्ड ट्रेड्स और कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास, इन तीन प्रोग्राम्स को हैंडल करने का तरीका है।

ये सिस्टम कैसे काम करता है?

  • पहले आप ऑनलाइन प्रोफाइल बनाकर चेक करते हैं कि आप किसी प्रोग्राम में एलिजिबल हैं या नहीं
  • एलिजिबल हुए तो एक्सप्रेस एंट्री पूल में चले जाते हैं
  • वहाँ उम्र, पढ़ाई, एक्सपीरियंस, भाषा आदि के आधार पर CRS स्कोर मिलता है
  • हर कुछ दिनों में ड्रॉ होता है, सबसे ऊपर वाले कैंडिडेट्स को इनविटेशन मिलता है
  • इनविटेशन मिलने के 60 दिन के अंदर पूरी एप्लीकेशन जमा करनी होती है
  • अप्रूव हो गई तो आप और आपका परिवार कनाडा के परमानेंट रेजिडेंट बन जाते हैं

तो अगर आप हेल्थकेयर या सोशल सर्विस प्रोफेशनल हैं — अभी प्रोफाइल अपडेट रखें, मौका हाथ से न निकल जाए!

 

First Published - December 12, 2025 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट