facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

हरियाणा के आटोमोबाइल क्षेत्र में उछाल

Last Updated- December 07, 2022 | 12:00 AM IST

हाईटेक होती जिंदगी और समय से तेज भागने के लिए गाड़ियों की मांग बढ़ने के साथ ही हरियाणा में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के साथ ही इससे जुड़े उद्योगों में भारी उछाल आई है।


ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मशीन टूल, पुली, वेल्डिंग मशीन, शैसि, स्टियरिंग,पहिए और बियरिंग बनाने वाली कंपनियों ने भारी संख्या में रुख करना शुरु कर दिया है। इस बाबत स्टीयरिंग बनाने वाली कंपनी राने ने हरियाणा के बावल में 38 करोड़ रुपये का निवेश करके एक इलेक्ट्रिक पावर स्टियरिंग सिस्टम बनाने वाली इकाई स्थापित करने की योजना बनाई है।

कंपनी के अध्यक्ष एल गणेश का कहना है कि हम लोगों ने इस प्लांट में निवेश करने की योजना अपनी संपूर्ण विकास योजनाओं के क्रम में बनाई है। हमें उम्मीद है कि 2010-11 तक कंपनी की बिक्री से प्राप्त होने वाली आय 2 अरब रुपये से ज्यादा हो जाएगी। गौर करने लायक है कि हरियाणा में ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े उद्योगों में पहले से ही कई कं पनियों ने अपना हाथ डाल रखा है। इन कंपनियों में एमटेक ऑटो, रिको ऑटो, ओमेक्स ऑटो,मिको ,बीएफएल, अपोलो और असाही इंडिया प्रमुख है।

हरियाणा सरकार में उद्योग मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में मिलती बुनियादी सुविधाओं, राज्य सरकार से मिलती विशेष छूटों के चलते और दिल्ली से बेहतर संपर्क  होने के कारण छोटी और बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए हरियाणा की तरफ विशेष तौर पर रुख कर रही हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में राज्य के भीतर इस क्षेत्र में निवेश करने की चाह रखने वाली कंपनियां सैकड़ों में होगी।

एक अनुमान के अनुसार हरियाणा में इन कंपनियों का कारोबार 13 फीसदी की वृद्वि दर से बढ़ रहा है। इसके अलावा इन कंपनियों के हरियाणा में आने से भारी संख्या में रोजगार के पैदा होने की संभावना है। एक निजी संस्था द्वारा कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में ऑटो मोबाइल से जुड़े उत्पादों का निर्माण करने वाली कंपनियों की 2007 में अपने उत्पादों की बिक्री से प्राप्त होने वाली कमाई लगभग 2.01 खरब रुपये रही है। इसके अलावा बाजार में गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इन कंपनियों को 2008 में बिक्री से लगभग 2.5 खरब रुपये की कमाई होने का अनुमान किया जा रहा है।

First Published - May 16, 2008 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट