facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत

जालंधर में बीकानेर के चटखारे

Last Updated- December 05, 2022 | 7:03 PM IST

जालंधर के लोग भी अब बीकानेरवाला के दालमोठ, स्नैक्स, चाट नमकीन और वैज फास्ट फूड के चटखारे ले सकेंगे।


इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आपको बस शहर के अंसल प्लाजा में जाना होगा। इस फास्टफूड सेंटर में आप उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, चाइनीज और 100 फीसदी शाकाहारी भोजन कर सकेंगे। बीकानेरवाला कंपनी का परंम्परागत नमकीन और मिठाई बनाने में 100 सालों से पुराना इतिहास रहा है।


बीकानेरवाला के प्रंबध निदेशक श्याम सुंदर अग्रवाल ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नमकीन और मिठाई उत्पादों को बनाने वाली देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसने गुणवत्ता पर आधारित विश्व स्तरीय आईएसओ 9001 : 4000  एचएसीसीपी और अन्य प्रतिष्ठित  के प्रमाणपत्र प्राप्त किए हैं।
 
अग्रवाल ने कहा कि कंपनी पूरी दुनिया में देश के संस्कृति, विरासत और भोजन बनाने की कला को प्रचारित कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने विश्वस्तर के आउटलेट खोले है। ये आउटलेट पूरी तरह से हाइजैनिक और आधुनिक  सुविधाओं वाले है।बीकानेरवाला कंपनी अपने उत्पादों को यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, न्यूजीलैंड, अरब देशों, फिलीपिंस, इटली, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मॉरीशस और सार्क देशों में बेचती है।


उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी पूरी दुनिया में भारत के परंपरागत खाने की ब्रांड लीडर बनने का प्रयास कर रही है। बीकानेरवाला की प्रसार योजना पर बात करते हुए कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीप्ता गुप्ता ने कहा कि विभिन्न बहु राष्ट्रीय कंपनियां देश में इस उद्योग में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए अपना हाथ आजमाना चाहती है।


बीकानेरवाला इन कंपनियों द्वारा स्थापित हो रही इस पंरपरा को तोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी के काठमांडू, दुबई के अलावा देश में अभी 25 रेस्टोरेंट है। इसके अलावा कंपनी अगले दो वर्षो में पूरी दुनिया में लगभग 50 आउटलेट खोलने की योजना पर भी काम कर रही है।

First Published - April 4, 2008 | 10:38 PM IST

संबंधित पोस्ट