facebookmetapixel
दिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडाजन स्मॉल फाइनैंस बैंक को झटका, आरबीआई ने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस का आवेदन ठुकरायाग्रीन एनर्जी मिशन को गति, बंदरगाह बनेंगे स्वच्छ ईंधन के निर्यात केंद्र

कल पेश होगा बैकस्टॉप फंड व AMC रीपो ​​क्लियरिंग

SEBI का मकसद कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार में विकास को बढ़ावा देना है

Last Updated- July 27, 2023 | 10:45 PM IST
FM Nirmala Sitharaman to launch backstop fund, AMC Repo Clearing on Friday
PTI

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को म्युचुअल फंडों के लिए 33,000 करोड़ रुपये का बैकस्टॉप फंड पेश करेंगी। कॉरपोरेट डेट मार्केट डेवलपमेंट फंड (सीडीएमडीएफ) नाम वाले इस बैकस्टॉप फंड को बाजार नियामक सेबी ने मार्च में मंजूरी दी थी। इस फंड में डेट योजनाओं से रा​शि जमा की जाएगी। इस पहल का मकसद बाजार में दबाव की अव​धि में डेट योजनाओं को नकदी मुहैया कराना है।

गुरुवार को जारी सेबी के एक सर्कुलर में कहा गया है कि डेट योजनाओं (पैसिव, ओवरनाइट और गिल्ट फंडों को छोड़कर) का सीडीएमडीएफ के निर्माण से जुड़ी एयूएम में 25 आधार अंक का योगदान होगा। हाइब्रिड फंडों का भी इस फंड में योगदान रहेगा।

Also read: Tata Motors DVR का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

इसके अलावा, परिसपं​त्ति प्रबंधन कंपनियां (AMC) 2 आधार अंक का एकमुश्त योगदान करेंगी। कुल संग्रह करीब 3,300 करोड़ रुपये होगा। यह फंड जरूरत पड़ने पर शुरुआती रा​​​शि का 10 गुना तक ऋण हासिल कर सकता है। सर्कुलर में सीडीएमडीएफ की निवेश रूपरेखा और मूल्य निर्धारण मॉडल की भी जानकारी दी गई है।

बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान, म्युचुअल फंड योजनाएं बाजार में कमजोर भाव पर बेचने के बजाय उचित मूल्य पर सीडीएमडीएफ पर अपने निवेश-ग्रेड पत्र बेचने में सक्षम होंगी। इस फंड की स्थापना वैक​ल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के तौर पर की गई है और इसे नैशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी से गारंटी का लाभ मिलेगा।

मुंबई में समान अवसर पर, वित्त मंत्री एएमसी रीपो ​क्लियरिंग का भी शुभारंभ करेंगी। यह सेबी द्वारा सम​र्थित और एएमसी द्वारा वित्त पो​षित सीमित उद्देश्य वाला ​​क्लियरिंग कॉरपोरेशन है।

Also read: Netweb Tech IPO: लिस्टिंग वाले दिन दोगुना हुआ पैसा, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

यह प्लेटफॉर्म एएमसी, बीमा कंपनियों, बाजार निर्माताओं और अल्पाव​धि कारोबारियों जैसी सभी विनियमित इकाइयों को पोजीशन लेने और सूचीबद्ध कॉरपोरेट बॉन्डों तथा डिबेंचर, वा​णि​ज्यिक पत्रों और जमा पत्रों में उनके जो​खिमों का प्रबंधन करने में मदद करेगा।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि इन दोनों पहलों से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजारों का दायरा बढ़ाने और निवेशकों को बाजार के झटकों से बचाने में बड़े पैमाने पर मदद मिलेगी।

First Published - July 27, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट