facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 2023-24 ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन शुरू

कुलपति ने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय के 68 कॉलेज में 78 स्नातक प्रोग्राम के अलावा, 198 बीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं।

Last Updated- June 14, 2023 | 7:39 PM IST
NIRF rankings 2023: IIT Madras on top for the fifth consecutive year, IISc Bangalore top university, see full list

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’(सीएसएएस) की शुरुआत के साथ बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 78 स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। इससे शैक्षणिक कैलेंडर वापस पटरी पर आने की संभावना है, जो पिछले तीन वर्षों से कोविड महामारी के कारण बाधित हुआ था।

सिंह ने पंजीकरण के लिए सीएसएएस पोर्टल की शुरुआत की। पिछले साल की तरह इस साल भी केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के स्कोर के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्वविद्यालय ने अब अपना ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (सीएसएएस (यूजी) -2023) की शुरुआत की है, जो दाखिले के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराता है।’’

कुलपति योगेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम आज सीएसएएस-यूजी की शुरुआत कर रहे हैं। इन सभी कार्यक्रमों और कॉलेजों में प्रवेश इस साल की सीयूईटी से प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा।’’ पंजीकरण शुल्क अनारक्षित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) छात्रों के लिए 100 रुपये है।

कुलपति ने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय के 68 कॉलेज में 78 स्नातक प्रोग्राम के अलावा, 198 बीए प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में कुल 71,000 सीट हैं। सिंह ने कहा कि इस वर्ष तीन नए बी.टेक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं, जिनमें छात्रों को उनके ‘जेईई-मेन्स 2023’ के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब तक बी.कॉम (ऑनर्स) सबसे अधिक मांग वाले स्नातक पाठ्यक्रम के रूप में उभरा है, जिसमें लगभग 1.3 लाख छात्रों ने सीयूईटी-यूजी के दौरान इसमें रुचि दिखाई है। वहीं, परास्नातक स्तर पर एमए (राजनीति शास्त्र) में छात्र सबसे अधिक रुचि दिखा रहे हैं। सीएसएएस (यूजी) पंजीकरण को दो चरणों में विभाजित किया गया है।

बुधवार को शुरू किया गया पहला चरण एक पंजीकरण प्रक्रिया है, जिसमें उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण और 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों को भरना होगा। प्रक्रिया का दूसरा चरण जुलाई के दूसरे सप्ताह में सीयूईटी (यूजी) के परिणामों की घोषणा के साथ शुरू होगा। कुलपति ने ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) और एनसीडब्ल्यूईबी (नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड) की भी दाखिले प्रक्रिया शुरू की।

नये शैक्षणिक सत्र से कॉलेज ऑफ आर्ट्स के लिए ‘बीए फाइन आर्ट्स’ के दाखिले भी सीएसएएस के जरिए किए जाएंगे। इस कोर्स के लिए पात्रता में सीयूईटी में प्राप्त अंक और ‘कॉलेज ऑफ आर्ट्स’ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षा शामिल है। दिल्ली विश्वविद्यालय की कुलसचिव (नामांकन) हनीत गांधी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने सीएसएएस पोर्टल को छात्रों के अनुकूल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘स्पष्टीकरण मांगने का प्रावधान भी प्रणाली में शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से कॉलेज उम्मीदवारों के साथ संवाद कर सकते हैं। ऑनलाइन अनुमोदन प्रक्रिया के दौरान, यदि कोई कॉलेज उम्मीदवार से अधिक स्पष्टता/जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो वह उम्मीदवार से जानकारी मांग सकता है।’’

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने खेल कोटा के तहत 26 खेलों की पहचान की है और पाठ्येतर गतिविधियां कोटा के तहत 14 श्रेणियों (एनएसएस और एनसीसी सहित) की पहचान की है। सिंह ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि दोनों कोटा श्रेणियों के तहत कॉलेज कुल क्षमता का पांच फीसदी कोटा आवंटित कर सकते हैं। स्नातक कार्यक्रमों के अलावा, कुलपति ने स्नातकोत्तर और पीएचडी में प्रवेश की भी घोषणा की।

First Published - June 14, 2023 | 7:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट