facebookmetapixel
दीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड34% रिटर्न दे सकता है ये IT स्टॉक, Q3 में 18% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने कहा- सही मौका

यूपी में सरकार बनने पर आप का बिजली बिल माफी का ऐलान

Last Updated- December 12, 2022 | 1:01 AM IST

बाकी दलों के मुकाबले सबसे पहले अपने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की तर्ज पर बिजली बिल माफी का वादा किया है।
दिल्ली में आप सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने गुरुवार को एलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में सभी को मुफ्त 300 यूनिट बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी सरकार बनते ही प्रदेश के लोग अपने बिजली बिल फाड़ कर फेंक देंगे और सभी का पुराना बकाया भी माफ कर दिया जाएगा।
प्रदेश में इससे ज्यादा बिजली की खपत करने वालों को 300 यूनिट से ज्यादा का ही बिजली का बिल देना होगा जबकि इस सीमा तक उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। राजधानी लखनऊ में इसका एलान करते हुए मनीष सिसौदिया ने कहा कि आप की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का फैसला ले लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर आदमी मंहगे बिजली बिलों से दुखी है और उसका कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली में यह जीरो आ रहा है। उत्तर प्रदेश के लोगों की वोट की ताकत से यहां भी बिजली बिल दिल्ली की तरह शून्य हो सकता है।

सिसौदिया ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों में महंगे बिजली के बिल योगी सरकार ने भेज रखे हैं और उनको अपराधी की श्रेणी में रख कर अपमानित कर रही है। प्रदेश में किसान भी दुखी है जिसकी फसलों के दाम योगी सरकार ने नहीं बढ़ाए पर मंहगी बिजली देनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त देने का फैसला किया जाएगा। अलीगढ़ के किसान रामजी लाल का जिक्र करते हुए आप नेता ने कहा कि उन्हें 1.5 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि गलत बिजली के बिलों के कारण अपमान से भी लोग जान दे रहे हैं। प्रदेश में एटा जिले में 17 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में बिजली विभाग को लिखा कि मेरे पिता अपराधी नहीं है आपने उन्हें गलत बिजली का बिल भेजा है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही आप ने उत्तर प्रदेश में अपने 100 उम्मदीवारों की पहली सूची जारी की थी। इन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 35 फिछड़े वर्ग से तो 20 ब्राह्म्ण, 16 दलित और 5 मुस्लिम वर्ग से हैं। आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पार्टी की ओर से निकाली गयी तिरंगा यात्रा प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।

First Published - September 16, 2021 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट