facebookmetapixel
सीपीएसई ने वित्त वर्ष 2025 में CSR पर 31% अधिक खर्च कियाVertis InvIT सार्वजनिक सूचीबद्ध होने पर कर रहा विचार, बढ़ती घरेलू पूंजी को साधने की तैयारी2025 में रियल एस्टेट का मिला-जुला प्रदर्शन: आवासीय कमजोर, ऑफिस मजबूतकच्चे माल के महंगे होने से वाहन और ऑटो पार्ट्स कंपनियों के मार्जिन पर बढ़ेगा दबावटाटा स्टील की डच इकाइयों पर 1.4 अरब यूरो का पर्यावरणीय मुकदमामल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स से भारत में कारोबार बढ़ाएगी डीपी वर्ल्डटाइटन ने लैब-ग्रोन डायमंड बाजार में रखा कदम, ‘beYon’ ब्रांड लॉन्चभारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंता

बंगाल में 444 तालाबंदी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:37 PM IST


माकपा नेतृत्व वाले वाममोर्चा की पश्चिम बंगाल सरकार जहां बहुराष्ट्रीय एवं निजी कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आकर्षित करने की भरसक कोशिश कर रही है वहीं राज्य में पिछले तीन साल के दौरान देश में सर्वाधिक तालाबंदी की घटनाएं हुई जिनके चलते न सिर्फ तीन करोड़ से अधिक कार्य दिवस बर्बाद हुए बल्कि इससे दो लाख से अधिक कामगारों की रोजीरोटी भी प्रभावित हुई।


 


केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007 में देशभर में निजी क्षेत्र में तालाबंदी की कुल 145 घटनाएं हुई वहीं अकेले पश्चिम बंगाल में ऐसी 118 घटनाएं हुई। इन घटनाओं के कारण देशभर में करीब 36.68 लाख कार्य दिवस नष्ट हुए इनमें से 24 . 14 लाख कार्य दिवस अकेले पश्चिम बंगाल में बर्बाद हुए। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2005 में देश भर में निजी क्षेत्र में तालाबंदी की कुल 228 घटनाएं हुई।


 


इन घटनाओं में से अकेले पश्चिम बंगाल में 182 घटनाएं हुई जिसके कारण राज्य में एक करोड़ 58 लाख कार्य दिवस बर्बाद हुए जबकि 1,06,546 कामगार प्रभावित हुए।

मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2006 में पूरे देश में निजी क्षेत्र में तालाबंदी की 187 घटनाएं हुई जिनमें से 144 घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुई। इस वजह से 71,995 कामगारों का जीवन प्रभावित हुआ जबकि 1.17 करोड़ से अधिक कार्य दिवस जाया हुए।

First Published - March 17, 2008 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट