facebookmetapixel
Editorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकारबिहार: पलायन की पहेली सुलझाए कौन, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े-बड़े दावे; वर्षों से स्थिति बनी हुई है जस की तसमहागठबंधन के लिए पलायन व बेरोजगारी बड़े मुद्दे : खरगेवित्तीय दबाव के चलते मध्य प्रदेश ने अनाज की विकेंद्रीकृत खरीद प्रक्रिया से बाहर निकलने की इच्छा जताईमेक इन इंडिया का केंद्र बनेगा बिहार, पीएम मोदी, ‘एक-एक वोट राज्य को समृद्ध बनाएगा, रुके नहीं विकास की रफ्तार’भारत, बहरीन के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू

जुलाई में किराना दुकानों और सुपरमार्केट में 3 अरब UPI लेनदेन, कुल ₹64,882 करोड़ का कारोबार

UPI से किए जाने वाले प्रमुख भुगतान श्रेणियों में राशन, रेस्तरां, दवा, ईंधन, बेकरी और बिजली, गैस, पानी, स्वच्छता जैसी जरूरी सेवाएं शामिल हैं।

Last Updated- August 10, 2025 | 11:09 PM IST
UPI Payments

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने यानी जुलाई में किराना दुकानों और सुपरमार्केट में 64,881.98 करोड़ रुपये के तीन अरब से अधिक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेनदेन किए गए। भुगतान निकाय ने पहली बार इस तरह के आंकड़े साझा किए हैं, जिसमें इतने विस्तृत तरीके से श्रेणीवार संख्या बताई गई है।

बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा आंकड़ों की समीक्षा से पता चलता है कि पिछले महीने मात्रा के लिहाज से इस श्रेणी की हिस्सेदारी सभी यूपीआई पीयर-टु-मर्चेंट (पी2एम) लेनदेन की करीब एक चौथाई रही। इसके अलावा, सूची में ऋण वसूली एजेंसियां मूल्य के लिहाज से शीर्ष पर रहीं, जिन्होंने 16.13 करोड़ लेनदेन के जरिये 93,857 करोड़ रुपये की वसूली की। यह वास्तविक समय भुगतान प्रणाली के उपयोग के नए मामलों को दर्शाता है।

एनपीसीआई समय-समय पर नए डेटा प्वाइंट जारी करता है। ऐसा करने का एक बड़ा कारण बैंकों और फिनटेक सहित सभी वित्तीय कंपनियों को परिवेश की स्थिति के बारे में जानकारी देना है। शीर्ष खुदरा भुगतान निकाय ने हाल ही में यूपीआई लेनदेन की संख्या और मूल्य पर राज्यों के अनुसार भी आंकड़े जारी किए हैं।

जुलाई में यूपीआई के जरिये 25.08 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड 19.46 अरब लेनदेन किए गए। कुल लेनदेन की संख्या में 63.63 फीसदी भुगतान व्यापारियों को किए गए और शेष भुगतान लोगों ने एक-दूसरे को किए। जुलाई में व्यापारियों की लेनदेन की संख्या 12.38 अरब और मूल्य करीब 7.34 लाख करोड़ रुपये रहा। मगर 3.48 लाख करोड़ रुपये के करीब 2.26 अरब लेनदेन अन्य को किए गए, जो दर्शाता है कि इनमें विभिन्न अन्य व्यापारी श्रेणियां शामिल हो सकती हैं।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह कुल पीटुएम मात्रा का सिर्फ 18.3 फीसदी है, लेकिन मूल्य के लिहाज से यह करीब 47.5 फीसदी पीटुएम लेनदेन को दर्शाता है। यूपीआई से किए जाने वाले प्रमुख भुगतान श्रेणियों में राशन, रेस्तरां, दवा, ईंधन, बेकरी और बिजली, गैस, पानी, स्वच्छता जैसी जरूरी सेवाएं शामिल हैं। हर 10 में सात यूपीआई लेनदेन इन्हीं में से किसी श्रेणी के लिए किया जाता है।

बोस्टन कंस​ल्टिंग ग्रुप के प्रबंध निदेशक और पार्टनर विवेक मांधाता ने कहा, ‘सबसे ज्यादा लेनदेन वाली श्रेणियां रोजमर्रा के खर्च पर है। यह ऐसी श्रेणी हैं जहां आप आसानी से लेनदेन होते हुए देख रहे हैं। अगर आप किसी परिवार के खर्च पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि वे राशन, खानपान और ईंधन पर खर्च कर रहे हैं।’

इसके अलावा, खेल में डिजिटल तरीके से वस्तुओं की खरीद में 10,076.56 करोड़ रुपये के करीब 35.12 करोड़ लेनदेन किए गए। यह इसी श्रेणी में अप्रैल में किए गए 50.53 करोड़ और मई में किए गए 42.08 करोड़ लेनदेन के मुकाबले कम हैं मगर जून में किए गए 33.29 करोड़ लेनदेन की तुलना में अधिक हैं।

यूपीआई के जरिये डिजिटल सोने की खरीदारी लगातार बढ़ रही है क्योंकि अधिकतर फिनटेक कंपनियां सोना खरीदने के लिए अपने ऐप्लिकेशन पर ही विकल्प दे रही हैं। अप्रैल में भारतीयों ने यूपीआई के जरिये 978.24 करोड़ रुपये के 6.84 करोड़ लेनदेन के जरिये डिजिटल सोने की खरीदारी की। ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अप्रैल में 5,170.52 करोड़ रुपये मूल्य के केवल 7.57 करोड़ पी2एम लेनदेन किए थे। जुलाई में यह संख्या बढ़कर 8,053.72 करोड़ रुपये मूल्य के 12.2 करोड़ लेनदेन की हो गई।

First Published - August 10, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट