महाराष्ट्र में कर्ज माफी योजना से 27.38 लाख किसानों को फायदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:34 AM IST

महाराष्ट्र में 83 फीसदी किसानों को कर्ज माफी योजना का फायदा मिल चुका है। जिन किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है, उनका कर्ज भी जल्द माफ किया जाएगा। कोरोना के कारण किसानों तक राहत पहुंचने में देरी हो रही है। कर्ज में डूबे किसानों को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार महात्मा ज्योतिराव फुले शेतकारी कर्जमुक्ति योजना के तहत कर्ज माफ कर रही है।
इस कर्ज मुक्ति योजना में 32.90 लाख पात्र किसानों की सूची पोर्टल पर प्रकाशित की गई थी। 20 जुलाई  2020 के आखिर तक 27.38 लाख खाताधारकों को 17,646 करोड़ रुपये रकम का लाभ दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रकाशित की गई पात्र खाताधारकों की सूची के 83 फीसदी खाताधारकों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आश्‍वासन दिया है कि इस योजना के पात्र अंतिम किसान तक इसका लाभ पहुंचेगा। योजना में जिन किसानों को कर्ज मुक्ति योजना का लाभ मिलना शेष है, उन्‍हें लाभ देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कर्ज मुक्ति योजना के पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए 21,467 करोड़ रुपये की जरूरत थी जिसमें से 17, 646 करोड़ रुपये का लाभ किसानों को दिया गया है। वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 19 लाख खाताधारकों को 11, 993 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया था, वहीं  2020-21 में अब तक कुल 5,653 करोड़ रुपये की रकम पात्र लाभार्थियों के कर्ज खाते में जमा की गई है।
योजना के अंतर्गत निर्गमित की गई सूची के शेष 5.52 लाख खाताधारकों ने उनका प्रमाणीकरण पूरा करने के बाद इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

First Published : July 21, 2020 | 12:18 AM IST