facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

खुदरा निवेशकों की घटती रुचि

Last Updated- February 20, 2023 | 11:39 PM IST
Bonus Share

बढ़ती ब्याज दरों और कमजोर शेयर बाजार ने शायद खुदरा निवेशकों के व्यवहार को प्रभावित किया है। इ​​क्विटी म्युचुअल फंड में निवेश मजबूत बना हुआ है लेकिन व्य​क्तिगत स्तर पर निवेशक शेयर बाजार के समक्ष सीधे जो​खिम से बच रहे हैं। आंकड़ों से यह संकेत भी मिलता है कि कुछ निवेशकों ने निवेश को इ​क्विटी के बजाय तयशुदा आय वाली योजनाओं में डाला है जबकि अन्य ने डेरिवेटिव क्षेत्र को चुना है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में व्य​क्तिगत निवेशकों की भागीदारी कई वर्षों के निचले स्तर पर रही तथा एनएसई के कई सक्रिय कारोबारियों की संख्या भी लगातार आठवें महीने कम हुई। स्मॉल कैप श्रेणी में कीमतों में गिरावट आई जबकि वे खुदरा निवेशकों के पसंदीदा हैं।

इससे संकेत मिलता है कि इन शेयरों की मांग कम है। यह खुदरा निवेशकों की घटती रुचि का मजबूत संकेत है। हालांकि निफ्टी 50 पिछले 12 महीनों में 3.5 फीसदी ऊपर गया है लेकिन निफ्टी स्मॉल कैप 100 सूचकांक इसी अव​धि में 10 फीसदी गिरा है।

एनएसई का अनुमान है कि उच्च आय वाले व्य​क्तियों सहित व्य​क्तिगत स्तर पर निवेशकों ने जनवरी में 22,829 करोड़ रुपये का निवेश किया जो मार्च 2020 के बाद न्यूनतम मासिक निवेश है। साथ ही यह फरवरी 2021 के 58,409 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निवेश से भी काफी कम है। नकद बाजार के कुल निवेश में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 66 फीसदी के उच्चतम स्तर की तुलना में 44 फीसदी रह गई।

जनवरी में एनएसई के सक्रिय खातों की संख्या 3.4 करोड़ रही जो दिसंबर 2022 की तुलना में तीन फीसदी कम थी। यह उनकी संख्या में गिरावट का लगातार आठवां महीना था। जून 2022 में ये खाते 3.8 करोड़ के साथ उच्चतम स्तर पर थे। आईपीओ गतिवि​धियों में गिरावट खुदरा निवेशकों की घटती भागीदारी का एक और संकेत है।

प्रतिभूति ब्रोकरों का दावा है कि डीमैट खातों के खुलने की दर जो बाजार में खुदरा निवेशकों के प्रवेश से सीधे संबद्ध है, उसमें भी धीमापन आया। सख्त नियामकीय ढांचे और मार्जिन की सख्त जरूरतों आदि ने भी नकदी खंड में कम पूंजी ​वाले खुदरा निवेशकों को प्रभावित किया होगा।

बहरहाल, म्युचुअल फंड के आंकड़े यह संकेत देते हैं कि अभी भी इस क्षेत्र में खुदरा भागीदारी मजबूत है। जनवरी में इ​क्विटी म्युचुअल फंड तथा हाइब्रिड फंड क्षेत्र में 17,000 करोड़ रुपये की आवक हुई। इन दोनों क्षेत्रों में खुदरा निवेशकों का दबदबा है। यह अक्टूबर-दिसंबर 2022 की पूरी तीसरी तिमाही से अ​धिक है। उस वक्त इन दोनों क्षेत्रों में कुल 11,910 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) योगदान भी वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 10 महीनों में 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 के 1.25 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक है। चूंकि एसआईपी ​खासतौर पर खुदरा निवेशकों द्वारा अपनाया जाता है इसलिए इससे यह संकेत भी मिलता है कि वे अभी भी इसे लेकर उत्साहित हैं।

सख्त मौद्रिक व्यवस्था, अल्पाव​धि के सेटलमेंट और सख्त मार्जिन आवश्यकता ने भी शायद नकदी क्षेत्र में खुदरा निवेशकों की भागीदारी को प्रभावित किया हो। ऐसे संकेत भी हैं कि कुछ कारोबारी डेरिवेटिव क्षेत्र का रुख कर चुके हैं क्योंकि दैनिक वायदा और विकल्प कारोबार बीते 12 महीनों में दोगुना से अ​धिक हो चुका है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो ऐसा लगता है कि जो​खिम से बचने वाले खुदरा निवेशकों ने फंड आधारित निवेश को अपनाया है और वे साव​धि जमा पर अ​धिक ध्यान दे रहे हैं। जबकि इसके साथ ही उच्च जो​खिम लेने वाले दैनिक कारोबारी डेरिवेटिव का रुख कर चुके हैं जहां समान मार्जिन पर अ​धिक नकदी मौजूद है।

First Published - February 20, 2023 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट