अक्षय कुमार के पास खुश होने का एक और मौका नजर आ रहा हैं।
एक ओर जहां अधिकतर फिल्मी सितारों के शो टेलीविजन पर पानी तक नहीं मांग रहे हैं, वहीं नये हिंदी मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ पर प्रसारित हो रहे अक्षय कुमार के रिएलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को पहले हफ्ते में ही काफी दर्शकों ने देखा और सराहा भी।
वायकॉम-18 के हिंदी मनोरंजन चैनल ‘कलर्स’ की शुरूआत के पहले हफ्ते में जितने भी कार्यक्रम प्रसारित हुए, उनमें ‘खतरों के खिलाड़ी’ को ही सबसे ज्यादा दर्शक मिले। अक्षय कुमार का यह शो मशहूर स्टंट सीरियल ‘फियर फैक्टर’ का देसी संस्करण है। सोमवार से गुरुवार तक प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में इसकी टीआरपी 2 रही। इस शो में अक्षय कुमार के साथ 13 हसीनाएं नजर आईं जिनके हैरतअंगेज स्टंटों को दक्षिण अफ्रीका के मशहूर शहर जोहांसबर्ग में फिल्माया गया है।
रेटिंग एजेंसी ए मैप की ताजा रेटिंग के मुताबिक देश के उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र के केबल और सेटेलाइट कनेक्शन वाले घरों में खतरों के खिलाड़ी को शुरू के तीन दिनों में लगातार 1.2 फीसदी की रेटिंग मिली जबकि गुरुवार को इसकी रेटिंग 2 फीसदी तक पहुंच गई। इस नये चैनल के सीईओ राजेश कामत कहते हैं कि शुरूआती रुझान उत्साह बढ़ाने वाले हैं। हालांकि उनका मानना है कि ये शुरूआती दिन हैं लेकिन वह बढ़िया प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त भी हैं। कामत बताते हैं कि खतरों के खिलाड़ी चैनल का प्रमुख कार्यक्रम है और यह हमारी उम्मीदों पर खरा भी उतरा है।
चैनल से जुड़े एक बड़े अधिकारी का कहना है कि लाँचिंग के कुछ ही हफ्तों बाद हिंदी मनोरंजन चैनलों में कलर्स 9 से 10 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल कर लेगा। एक विशेषज्ञ का कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो चैनल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। खतरों के खिलाड़ी की लोकप्रियता को देखकर कुछ विज्ञापनदाताओं ने भी इसमें रूचि दिखाई है। वैसे कलर्स ने 10 विज्ञापनदाताओं के साथ अपनी पारी शुरू की है। इनमें आइडिया, पारस फार्मास्युटिकल्स, नेस्ले जैसी कंपनियां शामिल हैं। चैनल को जल्द ही कुछ बड़े विज्ञापनदाताओं के जुड़ने की भी उम्मीद है।
दूसरी ओर विश्लेषकों का कहना है कि कोई भी चैनल शुरूआती टीआरपी में आज तक ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)’ की बराबरी नहीं कर पाया है और खतरों के खिलाड़ी भी केबीसी के चक्रव्यूह को भेदने में नाकामयाब रहे हैं। वर्ष 2000 में अमिताभ बच्चन अपने शो ‘केबीसी’ के जरिये छोटे पर्दे पर अवतरित हुए थे तो उनके शो की टीआरपी 6 से 8 फीसदी तक थी। दिल्ली के एक मीडिया प्लानर कहते हैं कि किसी भी शो की तुलना केबीसी से करना जायज नहीं होगा।
वह बताते हैं कि यदि अक्षय कुमार का शो लगातार 1.2 फीसदी की रेटिंग दे रहा है और दर्शक औसतन 20 मिनट इस शो के साथ गुजार रहे हैं तो यह कम बड़ी बात नहीं है। चैनल के प्रतिद्वंद्वियों का मानना है कि जैसे ही खतरों के खिलाड़ी का चालू संस्करण खत्म होगा, दर्शक कलर्स से मुंह मोड़ने लगेंगे। लेकिन चैनल ने भी कम तैयारियां नहीं की हैं। जैसे ही यह शो खत्म होगा, इसकी जगह बिग बॉस का दूसरा संस्करण चैनल पर प्रसारित होगा, जिसमें शिल्पा शेट्टी नजर आएंगी।
क्या एक सफल शो को इतनी जल्दी खत्म करना सही कदम होगा, कामत कहते हैं कि इस पर टिप्पणी करना थोड़ा जल्दबाजी ही होगा , लेकिन हम इसके दूसरे सीजन की तैयारी भी कर रहे हैं। वैसे अक्षय कुमर इस समय बॉलीवुड के सबसे बिकाऊ स्टार हैं और खतरों के खिलाड़ी से उनके मुकुट में एक हीरा और जुड़ जाएगा। और अब जब अक्षय एक सफल टीवी प्रस्तोता भी बन गए हैं तो क्या सलमान खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन और अजय देवगन जैसे सितारों के कान नहीं खड़े होंगे। अब देखते हैं इस जंग में आगे क्या होगा?