facebookmetapixel
IDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीबबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकस

गांव से अभयारण्य बनने तक का खुशनुमा सफर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:42 PM IST


ऐसा अक्सर नहीं होता जब कोई सूदुर इलाके का पिछड़ा हुआ गांव सरकार की टूरिज्म ब्रॉशरों में शामिल हो जाए। इस बार यह करिश्मा करके दिखाया है, नागालैंड के खोनोमा गांव ने। वैसे, इस गांव में आपको न तो बेहतरीन नजारे मिलेंगे और नहीं ही इठलाता समुद्र। यह गांव तो है वन्यजीवों के शौकीन के लिए। दरअसल, इस गांव को हाल ही में अभ्यारण का दर्जा मिला है।


आपको यहां आने के लिए कोहिमा से बस के जरिए दो घंटे की थकान भरी यात्रा करनी होगी। खोनोमा प्राकृतिक संरक्षण और ट्रैगोपान अभयारण्य अपने आप में एक अनोखी जगह है जो बेशक स्थानीय लोगों की जागरुकता का बेहतरीन नमूना है। लोगों ने खत्म होती तीतर की प्रजाति क ो बचाने का बीड़ा उठाया है। यह जगह कोहिमा से 20 किमी. दूर दक्षिणपश्चिम में है। लगभग चार किमी. का सफर आप नेशनल हाईवे पर तय करेंगे लेकिन उसके बाद का सफर पहाड़ियों के टेढ़ेमेढ़े रास्तों से होकर गुजरता है। आपके वाहन को इस फिसलन भरे रास्ते पर सफर करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ेगा। इसके लिए बेहतर होगा की पुराने वाहन का ही इस्तेमाल किया जाए।


जब आप खोनोमा पहुचेंगे तब वहां खोनोमा पर्यटन विकास बोर्ड आपको विभ्न्नि तरह के पैकेज भी मुहैया कराएंगे। इस बोर्ड को वही के निवासी चलाते हैं। यह अभ्यारण्य ट्रेकिंग और शोध के लिए भी बेहतर जगह है। यहां कई तरह के पारिस्थितिक तंत्र से रूबरू होने का मौका भी है मसलन यहां सदाबहार वन से लेकर सवाना के घास क्षेत्र का नजारा भी देखा जा सकता है। यहां पर कैंप करने के लिए भी जगह है। जब खोनोमा में अहमदाबाद की सेंटर फॉर इनवायरमेंटल एजुकेशन‘ (सीईई) ने 1994 में काम करना शुरु किया तब यहां बहुत कम जगह थी।


ठीक एक साल बाद खोनोमा के निवासी पूरे मन से वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ गए। सीईई जैसे गैरसरकारी संगठन के प्रयास से लोगों में ऐसी जागरुकता आई। हालांकि ग्राम परिषद ने भी इसे प्रोत्साहन दिया और कुछ व्यावहारिक कानून भी संरक्षण में मददगार हुए। ग्राम परिषद ने 1998 में खोनोमा के 70 वर्ग किमी. तक शिकार को प्रतिबंधित कर दिया। इसके साथ ही जंगली मांस की बिक्री भी रोक दी गई। इसका उल्लंघन करने वालों पर 3 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। 2000 में शिकार पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया। खोनोमा में वर्ष 2003 में पर्यटन विकास बोर्ड को बनाया गया।

First Published - March 18, 2008 | 11:57 PM IST

संबंधित पोस्ट