facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

बिग बी खोलेंगे पुणे में 5 स्टार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:10 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जल्द ही नए रोल में नजर आएंगे। मायानगरी में खूब नाम और दाम कमा चुके बिग बी अब कारोबारी अंदाज में दिखेंगे।


जरा ठहरिए, यहां कोई फिल्म के स्क्रिप्ट की बात नहीं हो रही है, बल्कि बिग बी पुत्र अभिषेक के साथ पुणे जिले के मावला ताल्लुक में पावन डैम के समीप एक पांच सितारा टूरिस्ट रिजॉर्ट बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि यह राह उनके लिए थोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है और खेती की जमीन पर रिजॉर्ट बनाने को लेकर वे विवाद में भी पड़ सकते हैं।


दरअसल, प्रस्तावित रिजॉर्ट जिस जमीन पर बननी है, वह खेती की जमीन है, जिसे बच्चन परिवार ने साल 2000 खरीदा था। गौरतलब है कि पहले भी    बिग बी यूपी के बाराबंकी में खेती की जमीन खरीद कर लेकर विवाद में रह चुके हैं।


पावन डैम के समीप खेती की जमीन के मालिकाना हक को लेकर बिग बी को लंबे समय तक (दो साल से ज्यादा) प्रशासनिक जांच का सामना करना पड़ा था। दरअसल, पुणे के जिला प्रशासन ने बिग बी से खुद को किसान साबित करने को कहा था। ऐसा इसलिए, क्योंकि बॉम्बे टेनेंसी ऐंड एग्रीकल्चरल लैंड एक्ट के तहत कोई किसान ही महाराष्ट्र में खेती की जमीन खरीद सकता है।


इस बारे में अमिताभ बच्चन के पॉवर ऑफ एटर्नी व पूर्व आईएएस अधिकारी सुधाकर जोशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि खेती की जमीन पर गैर-कृषिगत औद्योगिक गतिविधियां चलाई जा सकती हैं और पर्यटन एक प्रमाणिक व्यवसाय है। ऐसे में पावन डैम के निकट प्रस्तावित रिजॉर्ट को लेकर बच्चन किसी तरह के कानूनी पचड़े में नहीं पड़ेंगे।


जब खेती की इस जमीन को लेकर विवाद चरम पर था, तब बिग बी ने 8.60 हेक्टेयर जमीन उसके वास्तविक हकदारों (किसानों) को देने की बात कही थी। उधर, महाराष्ट्र के राजस्व विभाग के अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि बच्चन परिवार की ओर से पावन डैम की जमीन पर पांच सितारा रिजॉर्ट बनाने की योजना है, जिस पर काम 2009 में शुरू होगा।

First Published - March 27, 2008 | 2:33 AM IST

संबंधित पोस्ट