facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बिग बी खोलेंगे पुणे में 5 स्टार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:10 PM IST

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जल्द ही नए रोल में नजर आएंगे। मायानगरी में खूब नाम और दाम कमा चुके बिग बी अब कारोबारी अंदाज में दिखेंगे।


जरा ठहरिए, यहां कोई फिल्म के स्क्रिप्ट की बात नहीं हो रही है, बल्कि बिग बी पुत्र अभिषेक के साथ पुणे जिले के मावला ताल्लुक में पावन डैम के समीप एक पांच सितारा टूरिस्ट रिजॉर्ट बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। हालांकि यह राह उनके लिए थोड़ी मुश्किल साबित हो सकती है और खेती की जमीन पर रिजॉर्ट बनाने को लेकर वे विवाद में भी पड़ सकते हैं।


दरअसल, प्रस्तावित रिजॉर्ट जिस जमीन पर बननी है, वह खेती की जमीन है, जिसे बच्चन परिवार ने साल 2000 खरीदा था। गौरतलब है कि पहले भी    बिग बी यूपी के बाराबंकी में खेती की जमीन खरीद कर लेकर विवाद में रह चुके हैं।


पावन डैम के समीप खेती की जमीन के मालिकाना हक को लेकर बिग बी को लंबे समय तक (दो साल से ज्यादा) प्रशासनिक जांच का सामना करना पड़ा था। दरअसल, पुणे के जिला प्रशासन ने बिग बी से खुद को किसान साबित करने को कहा था। ऐसा इसलिए, क्योंकि बॉम्बे टेनेंसी ऐंड एग्रीकल्चरल लैंड एक्ट के तहत कोई किसान ही महाराष्ट्र में खेती की जमीन खरीद सकता है।


इस बारे में अमिताभ बच्चन के पॉवर ऑफ एटर्नी व पूर्व आईएएस अधिकारी सुधाकर जोशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि खेती की जमीन पर गैर-कृषिगत औद्योगिक गतिविधियां चलाई जा सकती हैं और पर्यटन एक प्रमाणिक व्यवसाय है। ऐसे में पावन डैम के निकट प्रस्तावित रिजॉर्ट को लेकर बच्चन किसी तरह के कानूनी पचड़े में नहीं पड़ेंगे।


जब खेती की इस जमीन को लेकर विवाद चरम पर था, तब बिग बी ने 8.60 हेक्टेयर जमीन उसके वास्तविक हकदारों (किसानों) को देने की बात कही थी। उधर, महाराष्ट्र के राजस्व विभाग के अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि बच्चन परिवार की ओर से पावन डैम की जमीन पर पांच सितारा रिजॉर्ट बनाने की योजना है, जिस पर काम 2009 में शुरू होगा।

First Published - March 27, 2008 | 2:33 AM IST

संबंधित पोस्ट