World TV Day 2023: इस साल का थीम है “Accessibility” यानी ‘सुलभ’
1900 में रूसी कॉन्स्टेंटिन पर्स्की ने पहली बार टेलीविजन शब्द का इस्तेमाल किया था
नवंबर 1996 में UN ने पहला वर्ल्ड टेलीविजन फोरम आयोजित किया था
टेलीविजन के बढ़ते हुए महत्व के मद्देनज़र UN ने 21 नवंबर को World TV Day घोषित कर दिया
दुनिया का पहला टीवी ड्रामा The Queen’s Messenger 11 सितंबर, 1928 को प्रसारित हुआ था
भारत का पहला टीवी सीरियल ‘हम लोग’ 1984 में आया था
इस सीरियल को फिल्म अभिनेता अशोक कुमार ने बनाया था
सीरियल में मनोज पाहवा, सीमा पहवा, दिव्या सेठ शाह, सुषमा सेठ, जैसे कई कलाकार थे
इसका आख़िरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था
इसके बाद धीरे-धीरे टीवी पर कई अन्य सीरियल्स टेलीकास्ट होने शुरू होगए