किसी बड़े स्टोर में पेमेंट करनी हो या रास्ते चलते किसी चाय की टपरी पर चाय पीने का मन कर जाए, अब कैश और खुले पैसों की चिंता करनी पड़ती… क्योंकि अब आमतौर पर हर जगह डिजिटल पेमेंट की सुविधा रहती है। इसी ऑनलाइन पेमेंट का एक तरीका है UPI. लेकिन क्या आप जानते हैं UPI 123 और UPI लाइट के बारे में..
क्या है UPI123Pay सेवा | बिना स्मार्टफोन के भेजे जाते हैं रुपये?
