आप विदेश जाएं और फ्रेंच फ्राइस का आर्डर दें, तो संभव हो कि वो Made-In-India हो। गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश भी फ्रेंच फ्राइज़ करेगा एक्सपोर्ट। विश्व के फ्रेंच फ्राइज बाजार में भारत प्रमुख एक्सपोर्टर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और अब इस फ्रेंच फ्राइज बाजार में गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश भी कदम रखने को तैयार है। बिजनौर में रविवार को फ्रेंच फ्राइज़ प्लांट की नींव रखी गई। ये प्लांट बेल्जियम के एग्रिस्टो और भारत के वेव ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। 750 करोड़ रुपये के निवेश से बना ये प्लांट सालाना 80,000 टन फ्रेंच फ्राइज़ का उत्पादन करेगा, जिसमें से 70% माल एक्सपोर्ट होगा।
देखें सारे वीडियो – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video