गुजरात समुद्री मछली उत्पादन में देश में सबसे आगे है, जो भारत के मछली पालन क्षेत्र में अहम योगदान देता है। 1600 किलोमीटर की विशाल तटरेखा के साथ राज्य का मछली पालन उद्योग लगातार बढ़ रहा है। पिछले चार सालों में गुजरात ने सालाना औसतन 8.5 लाख मीट्रिक टन मछली का उत्पादन किया है। मछुआरों की आय साल 2018 में प्रति परिवार 6.56 लाख रुपये से बढ़कर 2022 में 10.89 लाख रुपये हो गई है। राज्य सरकार की कई योजनाएं और पहल इस वृद्धि को बढ़ावा दे रही है, जिससे मछली पकड़ने वाले समुदायों की समृद्धि लगातार बढ़ रही है।
देखें दूसरे सारे वीडियो यहां – बिजनेस स्टैंडर्ड मल्टीमीडिया – https://hindi.business-standard.com/multimedia/video