मल्टीमीडिया

Video: Economic Survey 2025: ग्राफिक्स से जाने वित्तमंत्री ने Stock Market को लेकर क्या कहा संसद में?

देखें वीडियो

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- January 31, 2025 | 7:58 PM IST

केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025 को संसद में आर्थिक समीक्षा 2024-25 पेश करते हुए कहा कि भारत के मौद्रिक और वित्तीय क्षेत्रों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है।

आर्थिक समीक्षा के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक ऋण स्थिर दर से बढ़ा है। अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (SCB) की लाभप्रदता में निरंतर सुधार हुआ है, जो पूंजी-से-जोखिम भारित परिसंपत्ति अनुपात (CRAR) में वृद्धि के साथ-साथ सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों में (GNPA) में गिरावट से परिलक्षित होता है। एससीबी का जीएनपीए अनुपात लगातार गिरकर सितंबर 2024 के अंत में 2.6 प्रतिशत के 12 वर्ष के निचले स्तर पर आ गया है। वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही के दौरान एससीबी की लाभप्रदता में सुधार हुआ और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 22.2 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई।

पढ़ें – Economic Survey 2025: बैंकिंग, बीमा, फाइनेंशियल सेक्टर के आंकड़े पढ़कर आप खुश हो जाएंगे

Video: Economic Survey 2025: ग्राफिक्स के जरिए समझिए वित्तमंत्री ने देश की GDP को लेकर क्या कहा?

First Published : January 31, 2025 | 7:58 PM IST