नौकरीपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स-रेगुलर इनकम की चिंता रहती है . लेकिन ये चिंता दूर हो सकती है अगर आज से ही स्ट्रेटजी के तहत निवेश किया जाए . कुछ ऐसे निवेश जो बन सकते हैं आपकी फिक्स्ड इनकम का जरिया. जैसे-
Annuity
एनुइटी में इंश्योरेंस कंपनी में एक निश्चित राशि जमा की जाती है, जिसके बदले में कंपनी हर महीने एक अमाउंट देती है.
Fixed Deposit
फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज भी रिटायरमेंट के बाद इनकम बन सकता है. FD एक सेफ, आसान और फिक्स रिटर्न के लिए पॉपुलर हो रहा है.
Reverse Mortgage
रिवर्स मॉर्गेज भी रिटायरेंट के बाद फिक्स इनकम सोर्स हो सकता है. इसमें आपको बैंक के पास अपना घर गिरवी रखना होता है. बदले में बैंक आपको टाइम टू टाइम ब्याज रिटर्न देता रहेगा.
Mutual Funds
सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) के तहत यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो फिक्स रिटर्न ले सकते हैं.
Post Office Schemes
पोस्ट ऑफिस के पंचवर्षीय प्लान में निवेश करके भी रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स और गारंटीड रिटर्न ले सकते है. कोई भी व्यक्ति कम से कम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है.
और भी हैं ऑप्शन
इन सब के अलावा, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम भी रिटायरमेंट के बाद आपके लिए एक फिक्स रेगुलर इनकम का जरिया बन सकती हैं.