IRFC
मैजूदा समय में IRFC के एक शेयर की कीमत लगभग ₹76.34 है. पिछले साल इस स्टॉक ने 177.6% का रिटर्न दिया था.
NBCC
फिलहाल NBCC के एक शेयर को ₹67.72 में ट्रेड किया जा सकता है. आंकड़ों के अनुसार, NBCC ने पिछले साल 78% रिटर्न दिया था.
NHPC
लास्ट इयर मिले 26.45% रिटर्न के साथ इस लिस्ट में NHPC भी शामिल है. अभी इसे ₹53.25 में खरीदा जा सकता है.
SAIL
सेल शेयर अभी ₹90.99 में टेड किया जा सकता है. पिछले 6 महीने में 10% और बीते 1 साल में इस शेयर ने 12.59% का रिटर्न दिया है.
NALCO
पिछले साल NALCO शेयर का रिटर्न 28.10% तक पहुंचा था. फिलहाल इस शेयर की कीमत ₹94.07
डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट
एक्सपर्ट / ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये बिजनेस स्टैंडर्ड के विचार नहीं हैं.
निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर लें.