facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

LIC की इस स्कीम में महिलाएं घर-परिवार संभालते हुए कमा सकती हैं ₹7000, जानें कैसे

LIC की बीमा सखी योजना महिलाओं को घर बैठे कमाई और आत्मनिर्भर बनने का अवसर देती है।

Last Updated- August 03, 2025 | 9:10 AM IST
LIC Investment
Representative Image

LIC Scheme: जीवन बीमा निगम (LIC) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘बीमा सखी योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत महिलाएं अपने गांव, कस्बे या मोहल्ले में रहकर काम कर सकती हैं और शुरुआत में हर महीने ₹7,000 तक की आर्थिक सहायता (स्टाइपेंड) प्राप्त कर सकती हैं।

LIC Scheme: क्या है ‘बीमा सखी योजना’?

बीमा सखी योजना के तहत महिलाएं LIC के साथ जुड़कर एजेंट के रूप में काम करती हैं। उनका मुख्य कार्य अपने आसपास के लोगों को जीवन बीमा का महत्व समझाना और उन्हें पॉलिसी लेने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए LIC शुरुआती ट्रेनिंग देती है और IRDAI द्वारा आयोजित एक सरल परीक्षा पास करनी होती है।

LIC Scheme: पात्रता शर्तें

  • उम्र: 18 से 70 वर्ष के बीच

  • शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 10वीं पास

  • प्रतिबंध: यदि परिवार का कोई सदस्य पहले से LIC का एजेंट/कर्मचारी है या महिला स्वयं पहले एजेंट रही है, तो आवेदन नहीं कर सकती।

कमाई का ढांचा

  • पहला साल: ₹7,000 प्रति माह स्टाइपेंड

  • दूसरा साल: ₹6,000 प्रति माह

  • तीसरा साल: ₹5,000 प्रति माह

यह स्टाइपेंड कार्यप्रदर्शन पर आधारित है और तभी मिलेगा जब पहले साल की 65% पॉलिसियां चालू रहें।

इसके अलावा, बीमा सखी को बेची गई पॉलिसियों पर कमीशन भी मिलता है, जो लंबे समय तक आय का प्रमुख स्रोत बनता है। कमीशन की कोई सीमा तय नहीं है।

यह भी पढ़ें: Post Office की इस स्कीम में ₹3 लाख पर मिलेंगे ₹1.23 लाख ब्याज, जानें कौन कर सकता है निवेश

आवेदन प्रक्रिया

  1. नजदीकी LIC ब्रांच से संपर्क करें

  2. डेवलपमेंट ऑफिसर को योजना से जुड़ने की इच्छा बताएं

  3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज (उम्र, पता, शिक्षा प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो) जमा करें

  4. ट्रेनिंग और परीक्षा पास करने के बाद काम शुरू करें

LIC Scheme: योजना के लाभ

  • काम के समय में लचीलापन

  • समाज में सम्मान और पहचान

  • लगातार नई जानकारी और कौशल सीखने का अवसर

  • बेहतर प्रदर्शन पर ‘डेवलपमेंट ऑफिसर’ पद पर पदोन्नति की संभावना

यह योजना खासतौर पर उन महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है, जो परिवार और समाज में अपनी आर्थिक और सामाजिक पहचान बनाना चाहती हैं।

*डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों और LIC की आधिकारिक योजना विवरण पर आधारित है। योजना की शर्तें, पात्रता और लाभ समय-समय पर बदल सकते हैं। किसी भी निवेश या योजना में शामिल होने से पहले अपनी नजदीकी LIC ब्रांच या अधिकृत प्रतिनिधि से पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

First Published - August 3, 2025 | 9:08 AM IST

संबंधित पोस्ट