facebookmetapixel
प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, कहा: कल से GST बचत उत्सव होगा शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकाले

PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त का इंतज़ार? जानिए कब आएगी और कैसे चेक करें अपना नाम!

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त (18th installment of PM-Kisan scheme) अगले साल 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

Last Updated- November 25, 2024 | 3:29 PM IST
PM Kisan Scheme

PM-KISAN 19th Installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त का देशभर के सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं।

इससे पहले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अबतक 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब अगली यानी 19वीं क़िस्त जारी होने वाली है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को किसानों के बैंक अकाउंट में जमा की गई थी। पीएम किसान की 17वीं किस्त 18 जून, 2024 को जारी की गई थी।

कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त (18th installment of PM-Kisan scheme) अगले साल 2025 में जारी होने की उम्मीद है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस साल 5 अक्टूबर को 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी।

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी, 2025 में जारी हो सकती हैं। हालांकि, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किस दिन जारी होगी इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

-पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कौने में दिखेगा।

3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published - November 25, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट