facebookmetapixel
Jio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?

PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त का इंतज़ार? जानिए कब आएगी और कैसे चेक करें अपना नाम!

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त (18th installment of PM-Kisan scheme) अगले साल 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

Last Updated- November 25, 2024 | 3:29 PM IST
PM Kisan Scheme

PM-KISAN 19th Installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त का देशभर के सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस योजना के तहत किसानों के खातों में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं।

इससे पहले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अबतक 18 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब अगली यानी 19वीं क़िस्त जारी होने वाली है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त 5 अक्टूबर, 2024 को किसानों के बैंक अकाउंट में जमा की गई थी। पीएम किसान की 17वीं किस्त 18 जून, 2024 को जारी की गई थी।

कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त (18th installment of PM-Kisan scheme) अगले साल 2025 में जारी होने की उम्मीद है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस साल 5 अक्टूबर को 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी।

मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी, 2025 में जारी हो सकती हैं। हालांकि, पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किस दिन जारी होगी इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

-पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1. पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2. Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कौने में दिखेगा।

3. वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4. अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published - November 25, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट