आपका पैसा

Valentine’s Day credit card offers: इन क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स; कैशबैक और डिस्काउंट का मौका मत गंवाएं!

कई बैंक और फाइनैंशियल इंस्टुयशन क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रहे हैं, जिससे प्यार का यह मौसम अधिक किफायती और फायदेमंद बन सके।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 10, 2025 | 2:57 PM IST

Valentine’s Day credit card offers: जैसे-जैसे वेलेंटाइन डे करीब आ रहा है, कई बैंक और फाइनैंशियल इंस्टुयशन क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट पेश कर रहे हैं, जिससे प्यार का यह मौसम अधिक किफायती और फायदेमंद बन सके। ये ऑफर्स शॉपिंग, डाइनिंग, ट्रेवल और मनोरंजन जैसी विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध हैं। ऐसे ही कुछ खास ऑफर की डिटेल हम यहांं पर दे रहे है। BankBazaar ने इस लिस्ट को तैयार किया है।

BOBCARD credit card

बैंक ऑफ बड़ौदा की सहायक कंपनी BOBCARD ने “ReimagineLoveWithBOBCARD – 2.0” कैंपेन लॉन्च किया है, जिसमें टॉप ब्रांड्स पर एक्सक्लूसिव डील्स मिल रही हैं। यह महीनेभर चलने वाला कैंपेन लाइव है, जो वेलेंटाइन वीक को खास बनाने और बड़ी बचत का शानदार मौका देता है।

शॉपिंग: अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट का आनंद लें।

ट्रेवल: हर बुधवार और गुरुवार को फ्लाइट बुकिंग पर 15% तक की तत्काल छूट पाएं।

मनोरंजन: PVR Inox में मूवी टिकट्स, खाने-पीने की चीजों पर 25% तक की छूट पाएं, ऑफर 28 फरवरी तक मान्य है।

SBI, ICICI, और Kotak credit cards

फ्यूचर वर्ल्ड वेलेंटाइन डे के मौके पर स्पेशल ऑफर लेकर आया है:

इंस्टेंट कैशबैक: SBI, ICICI और Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी पर ₹4,000 का तुरंत कैशबैक।

एक्सचेंज बोनस: अपने पुराने डिवाइस पर ₹6,000 तक का एक्सचेंज बोनस।

यह ऑफर उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है, जो अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं।

Also read: SWP: म्युचुअल फंड का डार्क हॉर्स, सिस्टमेटिक विदड्रॉअल के साथ टैक्स में छूट का फायदा; लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न का भरोसा

DBS Bank credit card

टाटा क्लिक फैशन ने DBS बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए खास वेलेंटाइन ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अपनी खरीदारी पर 10% का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर 31 जनवरी से 16 फरवरी तक वैलिड है, जिससे वेलेंटाइन डे की शॉपिंग के दौरान ग्राहकों को शानदार बचत का मौका मिलता है।

HDFC Bank credit card

विजय सेल्स ने वेलेंटाइन डे सेल के दौरान HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत ग्राहक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर तुरंत छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स या होम अप्लायंसेज की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं।

OneCard credit card

OneCard ग्राहकों के लिए शॉपिंग और बचत का बेहतरीन मौका लेकर आया है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को विभिन्न श्रेणियों में शॉपिंग पर कैशबैक और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। ये ऑफर्स 26 जून तक वैलिड हैं, जिससे वेलेंटाइन डे के बाद भी लंबे समय तक बचत और खास ऑफर्स का आनंद लिया जा सकता है।

Yes Bank credit card

वेलेंटाइन डे सेल के दौरान विजय सेल्स में Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इन स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:

इंस्टेंट डिस्काउंट: क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 5% की तुरंत छूट।

न्यूनतम लेन-देन: ₹10,000

अधिकतम डिस्काउंट: ₹2,500

यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स या होम अप्लायंसेज की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं।

Also read: HDFC म्युचुअल फंड की ये स्कीम बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाई, 1 साल में कराया 50% से ज्यादा का मुनाफा

AU Small Finance Bank credit card

वेलेंटाइन डे सेल के दौरान विजय सेल्स में AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स इन स्पेशल ऑफर का लाभ उठा सकते हैं:

इंस्टेंट डिस्काउंट: नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5% की तुरंत छूट।

न्यूनतम लेन-देन: ₹10,000

अधिकतम डिस्काउंट: ₹1,000

ऑफर की वैधता: केवल रविवार को

यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है, जो सेल अवधि के दौरान रविवार को खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं।

First Published : February 10, 2025 | 2:57 PM IST