Representative Image
अगर आप कमा रहे हैं और आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है, तो टर्म इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है। ये प्लान किसी भी व्यक्ति के असमय निधन की स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने में मदद करता है। खासकर सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों के लिए यह और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि उनके जाने के बाद परिवार को आय का स्थायी साधन नहीं मिल पाता।
युवाओं को टर्म इंश्योरेंस प्लान इसलिए जल्द लेना चाहिए क्योंकि उम्र कम होने पर प्रीमियम भी सस्ता पड़ता है और बीमा कवर लंबे समय तक चलता है।
यह भी पढ़ें: ₹1 करोड़ का Term Insurance Plan चाहिए वो भी सबसे कम प्रीमियम में? वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन!
Policybazaar.com पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन टर्म प्लान की प्रीमियम दरें भी बहुत किफायती हैं। यहां से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं जो आपके परिवार के लिए भविष्य में एक मजबूत वित्तीय सहारा बन सकता है।