Term Insurance Plan: क्या आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए? हां, अगर आप अपनी या अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। सालाना लगभग ₹13,000 से ₹15,900 के प्रीमियम पर, एक 30 वर्षीय पुरुष (जो धूम्रपान नहीं करता और मेट्रो शहर में रहता है) ₹1 करोड़ के सम एश्योर्ड के साथ टर्म इंश्योरेंस प्लान ले सकता है। पॉलिसीबाजार की टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम पर आधारित विस्तृत टेबल विभिन्न विकल्पों का अच्छा ओवरव्यू देती है।